ETV Bharat / state

Road Accident: दिल्ली के रोहिणी में बेकाबू बस ने वाहनों को रौंदा, एक शख्स की मौत, दो की हालत गंभीर - रोहिणी में परिवहन निगम की बस अनियंत्रित

दिल्ली के रोहिणी में परिवहन निगम की बस के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

रोहिणी में बेकाबूू बस ने वाहनों को रौंदा
रोहिणी में बेकाबूू बस ने वाहनों को रौंदा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 9:59 PM IST

दिल्ली के रोहिणी में बेकाबू बस ने वाहनों को रौंदा

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली बस ने कई लोगों को टक्कर मारने के साथ ही कई दुपहिया वाहनों को कुचल दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच कर रही है.

अचानक अनियंत्रित हुई बस: दर्शन दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली यह बस रोहिणी सेक्टर 3 और 4 के बीच के डिवाइडर रोड पर जा रही थी. उस वक्त बस सवारियों को छोड़कर डिपो में जा रही थी. अचानक से बस अनियंत्रित हो गई जिसके बाद कार, रिक्शा और कई दो पहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारी. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी आप देख सकते हैं. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने बस की खिड़की बंद कर ली और पुलिस के पहुंचने के बाद उसने खिड़की खोली. ड्राइवर पूरी तरह होश में नहीं था. ड्राइवर का नाम संदीप (42) है और वह दिल्ली का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रोहिणी में बस हादसे के दौरान ड्राइवर को मिर्गी का दौरा आया जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई.

दिल्ली के रोहिणी में बेकाबू बस ने वाहनों को रौंदा

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल 11 साल की बेटी को कर रहा था प्रताड़ित, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डराने वाला सीसीटीवी फुटेज: बस के अनियंत्रित होने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जो कि बेहद डराने वाली है. अचानक से बस अनियंत्रित हो गई और कार, रिक्शा और कई दो पहिया वाहनों में जबरदस्त टक्कर मारी. हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कुछ ही सेकंड में डीटीसी की बस ने सामने खड़े कई वाहनों को टक्कर मारी और आखिरकार 7 से 8 दो पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के पास जाकर रुक गई. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे में रिक्शे पर सवार एक शख्स की मौत हो गई जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: वेस्ट कमल विहार में सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

दिल्ली के रोहिणी में बेकाबू बस ने वाहनों को रौंदा

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली बस ने कई लोगों को टक्कर मारने के साथ ही कई दुपहिया वाहनों को कुचल दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच कर रही है.

अचानक अनियंत्रित हुई बस: दर्शन दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली यह बस रोहिणी सेक्टर 3 और 4 के बीच के डिवाइडर रोड पर जा रही थी. उस वक्त बस सवारियों को छोड़कर डिपो में जा रही थी. अचानक से बस अनियंत्रित हो गई जिसके बाद कार, रिक्शा और कई दो पहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारी. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी आप देख सकते हैं. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने बस की खिड़की बंद कर ली और पुलिस के पहुंचने के बाद उसने खिड़की खोली. ड्राइवर पूरी तरह होश में नहीं था. ड्राइवर का नाम संदीप (42) है और वह दिल्ली का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रोहिणी में बस हादसे के दौरान ड्राइवर को मिर्गी का दौरा आया जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई.

दिल्ली के रोहिणी में बेकाबू बस ने वाहनों को रौंदा

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल 11 साल की बेटी को कर रहा था प्रताड़ित, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डराने वाला सीसीटीवी फुटेज: बस के अनियंत्रित होने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जो कि बेहद डराने वाली है. अचानक से बस अनियंत्रित हो गई और कार, रिक्शा और कई दो पहिया वाहनों में जबरदस्त टक्कर मारी. हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कुछ ही सेकंड में डीटीसी की बस ने सामने खड़े कई वाहनों को टक्कर मारी और आखिरकार 7 से 8 दो पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के पास जाकर रुक गई. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे में रिक्शे पर सवार एक शख्स की मौत हो गई जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: वेस्ट कमल विहार में सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

Last Updated : Nov 4, 2023, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.