नई दिल्ली: कोरोना काल में जहां कई कंपनियां बंद होने की कगार पर आ गईं, कई लोगों की आजीविका छीन गई हैं. वहीं आईआईटी दिल्ली के छात्रों के लिए स्थिति बिल्कुल इसके विपरीत रही. बता दें कि आईआईटी दिल्ली के छात्रों को इस बार नौकरी के बंपर ऑफर मिले हैं, जिसने पिछले कई सालों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि 1,100 से अधिक मिले जॉब ऑफर्स के साथ करीब 86 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.
ऑनलाइन भी मिला छात्रों को प्लेसमेंट
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए 450 संस्थानों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिन्होंने 600 से अधिक जॉब प्रोफाइल्स ऑफर किए थे. वहीं महामारी के समय में प्लेसमेंट के सेकंड फेस में ऑनलाइन मोड के जरिए भी 100 से अधिक छात्र नौकरी प्राप्त कर चुके हैं.
चार फीसदी का हुआ इजाफा
वहीं आईआईटी दिल्ली के ऑफिस ऑफ करियर सर्विस के हेड प्रोफेसर एस धर्मराज ने कहा कि आईआईटी दिल्ली ने इस साल पिछले कई सालों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्लेसमेंट ऑफर्स में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि आईआईटी छात्रों के टीमवर्क, व्यापक स्ट्रेटजी और कार्यकुशलता के चलते ही कई कंपनियां इन छात्रों को जॉब देने के लिए आकर्षित हुई हैं. वहीं आईआईटी दिल्ली के लगभग 86 फीसदी अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. इसके अलावा छात्रों ने उच्च शिक्षा के विकल्पों को चुना है.
85.6 फीसदी छात्रों को मिला प्लेसमेंट
बता दें कि अकादमिक सत्र 2019-20 में सभी प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ते हुए 11 सौ से अधिक जॉब ऑफर्स छात्रों के लिए आई है. जो अलग-अलग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से हैं. इसमें से 9 फीसदी ऑफर कंसलटिंग फर्म से 31 फीसदी कोर से 3 फीसदी फाइनेंस से 23 फ़ीसदी आईटी सेक्टर से 7 फीसदी मैनेजमेंट और 14 फीसदी अन्य संस्थानों से ऑफर आया जबकि 13 फीसदी एनालेप्टिक के लिए ऑफर आए हैं. इसके तहत लगभग 86 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.