नई दिल्ली: द्वारका में ब्रह्मकुमारीज की तरफ से जीवन परिवर्तन के महत्व को समझाने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ना सिर्फ ब्रह्मकुमारी के अनुयायी बल्कि द्वारका सहित अन्य जगहों से भी काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.
पढ़ें-दिल्ली की कोरोना के खिलाफ जंग, राजधानी को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन
परिवर्तन को लेकर ब्रह्मकुमारीज सरोज ने बताया कि आज के प्रोग्राम का विषय "चलो चले परिवर्तन के पद पर" था. उन्होंने बताया कि परिवर्तन सृष्टि की एक अनादि प्रक्रिया है, जो हमेशा से चलती चली आ रही है. ऐसे में दुर्भाग्य की बात ये है कि आज के समय में मनुष्य परिवर्तन तो चाहता है लेकिन वह खुद को परिवर्तित नहीं करना चाहता है.