नई दिल्ली: रंजीत नगर स्थित जिम में एक युवती की वहां मौजूद शख्स से कहासुनी हो गई. नाराज युवती ने इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड को बताया. बीते बुधवार की रात लड़की के बॉयफ्रेंड ने जिम जाकर कहासुनी करने वाले युवक के पेट में गोली मार दी. युवक को पुलिस ने हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने हत्या के प्रयास में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. युवक की पहचान एकांश उर्फ टोटो के रूप में हुई है.
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार बीते 6 जुलाई की रात पटेल नगर गोल चक्कर के पास बने जिम से गोली चलने की कॉल मिली थी. कॉल मिलते ही रंजीत नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां पता चला कि हरसनम जोत सिंह नामक युवक को गोली लगी है. उसके पेट में गोली लगी थी जिसके चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और वहां पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए. मौके पर पुलिस को एक चली हुई गोली का खोल भी बरामद हुआ. पुलिस टीम ने रंजीत सिंह नामक शख्स के बयान पर हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया.
चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि एकांश उर्फ टोटो ने यह गोली चलाई है. उसने पुलिस को बताया कि एकांश की गर्लफ्रेंड भी इस जिम में आती है. कुछ दिन पहले उसकी गर्लफ्रेंड से हरसनम की किसी बात पर बहस हुई थी. इसका बदला लेने के लिए वह जिम में आया और हरसनम पर गोली चला दी. इस मामले में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी एकांश को गिरफ्तार कर लिया है. वह शादीपुर गांव का रहने वाला है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हो गया है. पुलिस टीम इस मामले में आगे छानबीन कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप