नई दिल्ली/श्रीनगर: बागवान से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद (Body of missing youth found in Srinagar) कर लिया है. युवक का शव पुलिस को देवप्रयाग तहसील के निकट एक खड़ी चट्टान पर मिला. युवक 18 नवंबर से लापता चल रहा था. मूल रूप से युवक दिल्ली का रहने वाला था. युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर (police investigating matter) रही है.
अनिल (35) दिल्ली का रहने वाला था, जो बागवान से लापता (Srinagar Delhi youth missing) हुआ था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में की गई थी, जो बाद में देवप्रयाग पुलिस को हस्तांतरण कर दी गई थी. काफी दिनों की खोजबीन के बाद युवक का शव पुलिस ने देवप्रयाग तहसील के समीप से बरामद किया.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी का आरोप, देखें वीडियो
देवप्रयाग थाना प्रभारी (Devprayag police station in charge) एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया गया कि युवक के शव को रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. युवक 18 नवंबर से लापता चल रहा था. इससे पहले हाल ही में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिर गया था. युवक के गिरने की आवाज सुन उसके साथ आए युवकों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने युवक को खाई से निकाला. लेकिन अस्पताल ले जाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल (29 साल) निवासी दिल्ली के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें : अब सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होगी सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी