नई दिल्ली: दिल्ली के अपने शिक्षा बोर्ड दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का मंगलवार को रजिस्ट्रेशन हो गया. अब नए शैक्षिक सत्र से इसके तहत पढ़ाई शुरू हो सकेगी. आपको बता दें कि शुरुआत में नए शैक्षिक सत्र में दिल्ली सरकार के 20-25 सरकारी स्कूलों को दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से एफिलिएट किया जाएगा.
'6 मार्च को कैबिनेट ने दी थी मंजूरी'
गौरतलब है कि 6 मार्च को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दी गई थी. सीएम केजरीवाल ने इस बोर्ड के गठन की घोषणा करते हुए इसे वर्तमान की जरूरत बताया था और कहा था कि इस बोर्ड के जरिए शिक्षा के प्रारूप में बदलाव लाया जाएगा और बच्चों को रटाने नहीं बल्कि समझाने पर जोर होगा.
पढ़ें-UAE में दफन पति की अस्थियां वापस लाने की मांग, कोर्ट ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को किया तलब
'ज्यादातर स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त'
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि इस बोर्ड के अनुसार पढ़ाई की शुरुआत 20-25 स्कूलों से होगी और फिर धीरे-धीरे सभी स्कूलों को इसके दायरे में लाया जाएगा. आपको बता दें कि अभी दिल्ली में 1000 सरकारी और 1700 प्राइवेट स्कूल हैं. इनमें से अधिकतर स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त हैं, जबकि कुछ स्कूलों में ICSE बोर्ड की मान्यता भी है.