नई दिल्ली: इस साल राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान के अंदर पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair 2022) का आयोजन बड़े और व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि राजधानी दिल्ली में ना सिर्फ वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों पर काफी हद तक लगाम लगी है, बल्कि हालात भी सामान्य हुए हैं. 14 नवंबर से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर इस बार लोगों के अंदर खासा उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही इस बार लोग बड़ी संख्या में ट्रेड फेयर का विजिट भी कर रहे हैं.
इस बार बड़े और व्यापक स्तर पर आयोजित किए गए प्रगति मैदान के अंदर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair 2022) में 14 अलग-अलग देशों ने पार्टिसिपेट किया है. साथ ही 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी इस बार व्यापार मेले में भाग ले रहे हैं. आज हम आप सबको अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार राज्य के पवेलियन की झलक दिखाने ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MOHUA सचिव ने इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में NCRTC स्टॉल का किया उद्घाटन
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार बिहार राज्य के पवेलियन को बेहद खूबसूरत और आकर्षक तौर पर सजाने के साथ इसे ब्लिसफुल (blissful) बिहार की संज्ञा भी दी गई है. हॉल नंबर 2 में जैसे ही आप बिहार स्टेट पवेलियन के बाहर पहुंचेंगे एंट्री के साथ ही आपको बिहार की पहचान वाली झलक देखने को मिल जाएगी. जहां एक तरफ बोधगया टेंपल की खूबसूरत आकृति को दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकि फॉरेस्ट रेंज के दृश्य को दर्शाने के साथ बिहार की वाइल्डलाइफ़ के बारे में भी बताया गया है. इस बार बिहार स्टेट पवेलियन को ब्लिस्स फुल बिहार की संज्ञा तो दी गई है बल्कि पूरे पवेलियन को बिहार की पहचान कहे जाने वाली विश्व भर में मशहूर खूबसूरत और आकर्षक मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से बेहद मनमोह लेने वाले चित्रों की सहायता से सजाया और संवारा गया है. जो आपको जगह-जगह देखने को मिल जाएंगे. इस बार बिहार राज्य के पवेलियन में आपको 50 से ज्यादा स्टाल देखने को मिल जाएंगे, जिसमें प्रमुख तौर पर कपड़े, लेदर, जूस, मधुबनी पेंटिंग्स टिक्लो आर्टिस्ट आर्ट एंड क्राफ्ट के स्टाल प्रमुख तौर पर देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन का किया शुभारंभ, स्टॉल का लिया जायजा
बिहार स्टेट पवेलियन में पार्टिसिपेट कर रहे स्टॉल ओनर्स ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का माहौल काफी अच्छा है. लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं, चीजों में इंटरेस्ट में दिखा रहे हैं और खरीदारी भी कर रहे हैं. हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को 2 ही दिन हुए हैं. लेकिन अभी तक जो रिस्पॉन्स मिला है वह काफी अच्छा है. पिछली बार रिस्पांस काफी हल्का था और बिक्री की उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी.
इस बार बिहार के स्टेट पवेलियन में आपको वहां के पारंपरिक परिधान और कपड़ों के अलग-अलग वैरायटी, खादी सिल्क और अन्य चीजों में काफी बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी. साथ ही घर को सजाने के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग की खूबसूरत वॉल पेंटिंग्स और अन्य कलाकृतियों की भरमार आपको देखने को मिल जाएंगी. वहीं कॉटन के आकर्षक चित्रकारी वाले स्टॉल्स, बड़ों और बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार के स्टाइलिश मास्क जिनको हाथ से पेंट किया गया है. जूट का प्रयोग कर बनाए गए अलग-अलग बैग्स और चीजें आपका ध्यान जरूर अपनी तरफ खींचेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप