इस पूरे मामले में नारे लगाने वाले और आप समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि नूर नगर एक्सटेंशन, अबुल फजल एन्क्लेव, तैमूर नगर, शाहीन, मदनपुर खादर, गफ्फार मंजिल एक्सटेंशन, आली विहार आदि में सीवर और गलियों को बनाने का काम शुरू किया जा रहा है.
मोदी-शाह ने बांटने का काम किया
सभा को संबोधित करत हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि शीला दीक्षित ने 15 साल मुख्यमंत्री रहते हुए यहां की 4 गलियों को भी नहीं बनवाया होगा. मोदी ने 5 साल में नोटबन्दी, जीएसटी और सीलिंग करके देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. मोदी और अमित शाह ने देश के लोगों के मन मे जहर घोलने का काम किया है.
पीएम की शिक्षा पर उठाए सवाल
केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी खुद 12वीं पास हैं. इसलिए अर्थव्यवस्था जैसे फैसले लेने से पहले किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति से बात करनी चाहिए, लेकिन नरेंद्र मोदी तो केवल अमित शाह की सुनते हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों जोड़ी देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है.
ऐसे में जरूरी है कि देश की आवाम को मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होना चाहिए और बीजेपी को मुंह-तोड़ जवाब देना चाहिए.
पहले भी दिखाए गए हैं काले झंडे
ये पहली बार नहीं है जब सीएम की सभा में उन्हें काले झंडे दिखाए गए हैं. इससे पहले भी जैतपुर इलाके में रैली करने पहुंचे थे जहां उन्हें बीजेपी समर्थकों ने काले झंडे दिखाए थे. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल की इस रैली में अतिशी मालिनी भी मौजूद थीं.