ETV Bharat / state

दिल्ली में BJP कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सुनेंगे 'मन की बात' का 100वां एपिसोड - 100th Episode of Prime Ministers Mann Ki Baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. भाजपा इस अवसर पर बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है. इस बार इसे भव्य बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने बूथ स्तर पर दिल्ली की जनता के साथ सुनने का प्लान बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण होगा. इसे भव्य बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने बूथ स्तर पर दिल्ली की जनता के साथ सुनने का प्लान बनाया है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी आदि आम जनता को एकजुट कर मन की बात का प्रसारण सुनेंगे.

चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्द्धन कहते हैं, जनता से सीधे संवाद के पावरफुल माध्यम 'मन की बात' के 99 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. कल यानि 30 अप्रैल को 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी न केवल पूरा देश हो रहा है, बल्कि विदेशों में भी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्सुकता है. देश-विदेश में रह रहा हर भारतवासी इस अभूतपूर्व अवसर पर इस कार्यक्रम से जुड़कर अपने बेहतरीन लम्हों को संजोना चाह रहा है. इसी कड़ी में मेरे संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक में लगभग 600 स्थानों पर सार्वजानिक तौर पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सदर विधान सभा के अंतर्गत किशनगंज वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में वे स्वयं शामिल होंगे और मन की बात सुनेंगे. हर स्थान पर अनेकों लोग एक साथ बैठकर मन की बात की 100वीं कड़ी को सुनेंगे और अपने सपनों को नई उड़ान देंगे. सचमुच यह कार्यक्रम किसी के लिए उम्मीदों की बात है तो कइयों के लिए हौसलों का साथ है.

इसे भी पढ़ें: मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर कहते हैं, वास्तव में 'मन की बात' आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. ‘मन की बात’ एक ऐसे मंच के रूप में सामने आया है, जहां लोगों का ऐसे व्यक्तियों से परिचय कराया जाता है, जो जनसामान्य के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. दरअसल आज यह हर आदमी के दिल की बात बन गई है. यह कार्यक्रम कोविड महामारी के दौरान राष्ट्र के लिए सकारात्मकता का प्रकाश पुंज साबित हुआ था.

बता दें कि 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और अंग्रेजी के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री की अपील और आह्वान ने कई नए जनांदोलनों को जन्म दिया है. वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात के पहले एपिसोड का प्रसारण शुरू हुआ था.

इसे भी पढ़ें: wrestlers protest: एक नाबालिग के द्वारा शिकायत दर्ज की गई, यह बात WFI अध्यक्ष को कैसे पता चली ? कुश्ती खिलाड़ियों ने लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण होगा. इसे भव्य बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने बूथ स्तर पर दिल्ली की जनता के साथ सुनने का प्लान बनाया है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी आदि आम जनता को एकजुट कर मन की बात का प्रसारण सुनेंगे.

चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्द्धन कहते हैं, जनता से सीधे संवाद के पावरफुल माध्यम 'मन की बात' के 99 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. कल यानि 30 अप्रैल को 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी न केवल पूरा देश हो रहा है, बल्कि विदेशों में भी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्सुकता है. देश-विदेश में रह रहा हर भारतवासी इस अभूतपूर्व अवसर पर इस कार्यक्रम से जुड़कर अपने बेहतरीन लम्हों को संजोना चाह रहा है. इसी कड़ी में मेरे संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक में लगभग 600 स्थानों पर सार्वजानिक तौर पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सदर विधान सभा के अंतर्गत किशनगंज वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में वे स्वयं शामिल होंगे और मन की बात सुनेंगे. हर स्थान पर अनेकों लोग एक साथ बैठकर मन की बात की 100वीं कड़ी को सुनेंगे और अपने सपनों को नई उड़ान देंगे. सचमुच यह कार्यक्रम किसी के लिए उम्मीदों की बात है तो कइयों के लिए हौसलों का साथ है.

इसे भी पढ़ें: मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर कहते हैं, वास्तव में 'मन की बात' आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. ‘मन की बात’ एक ऐसे मंच के रूप में सामने आया है, जहां लोगों का ऐसे व्यक्तियों से परिचय कराया जाता है, जो जनसामान्य के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. दरअसल आज यह हर आदमी के दिल की बात बन गई है. यह कार्यक्रम कोविड महामारी के दौरान राष्ट्र के लिए सकारात्मकता का प्रकाश पुंज साबित हुआ था.

बता दें कि 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और अंग्रेजी के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री की अपील और आह्वान ने कई नए जनांदोलनों को जन्म दिया है. वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात के पहले एपिसोड का प्रसारण शुरू हुआ था.

इसे भी पढ़ें: wrestlers protest: एक नाबालिग के द्वारा शिकायत दर्ज की गई, यह बात WFI अध्यक्ष को कैसे पता चली ? कुश्ती खिलाड़ियों ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.