ई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच घमासान जारी है. पिछले 5 दिनों से तीनों मेयर 13000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इसी कड़ी में आज भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों के आवास या दफ्तर घेराव कर रही है.
छतरपुर में विधायक के दफ्तर का किया गया घेराव
छतरपुर विधानसभा से पूर्व विधायक ब्रह्मसिंह तंवर के नेतृत्व में आप विधायक करतार सिंह तंवर के दफ्तर का घेराव किया गया. इस मौके पर सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. महरौली जिला के महामंत्री विकास तंवर का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द से जल्द एमसीडी के 13000 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी करे नहीं तो आगे भाजपा बड़े प्रदर्शन करेगी.
विधानसभा अध्यक्ष का जलाया पुतला
शाहदरा में बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल के आवास का घेराव किया. इसमें दिलशाद कॉलोनी वार्ड और विवेक विहार वार्ड के निगम पार्षद के साथ प्रदेश भाजपा के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने दशमेश गुरुद्वारे से लेकर स्पीकर के आवास तक रैली भी निकाली और स्पीकर के आवास के बाहर उनका पुतला भी जलाया.
झील चौक पर भी किया जोरदार प्रदर्शन
शाहदरा जिला के गांधीनगर नगर विधानसभा अंतर्गत झील चौक पर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में स्थानीय बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी, रघुबरपुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल और शास्त्री पार्क के निगम पार्षद रमेश गुप्ता भी शामिल हुए.
विधायक ऋतुराज झा के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन
किराड़ी विधानसभा के विधायक ऋतुराज झा के ऑफिस के बाहर भी बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया. वार्ड 44 की निगम पार्षद पूनम झा के साथ ही तमाम बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान निगम पार्षदा ने कहा कि केजरीवाल सरकार नगर निगम के 13000 करोड़ रुपये वापस कर दें. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि एमसीडी स्कूल के टीचरों की सैलरी नहीं मिल रही. ऐसे में केजरीवाल सरकार निगम का बकाया जल्द दे देना चाहिए.
विधायक एसके बग्गा के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृष्णा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक एसके बग्गा के गीता कॉलोनी स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कृष्णा नगर के निगम पार्षद संदीप कपूर, घोडली वार्ड के निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा, गीता कॉलोनी वार्ड की निगम पार्षद नीमा भगत के अलावा कृष्णा नगर से पूर्व बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहे.