ETV Bharat / state

BJP की बाइक रैली में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां! बिना हेलमेट सड़क पर कार्यकर्ता

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 2:57 PM IST

बीजेपी के युवा मोर्चा ने मंगलवार दोपहर में नई दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में बाइक रैली निकली. लेकिन इस बाइक रैली में शामिल युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई. बीजेपी की बाइक रैली में शामिल आधे से अधिक युवा कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहन रखा था

बीजेपी बाइक रैली, ट्रैफिक नियम
बीजेपी बाइक रैली

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी के युवा मोर्चा ने मंगलवार दोपहर में नई दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में बाइक रैली निकली. इसका मकसद लोगों में बीजेपी के संदेशों को पहुंचाना था. साथ ही लोगों को 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करना था. लेकिन इस बाइक रैली में शामिल युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई.

बाइक रैली में तोड़े गए ट्रैफिक नियम

बीजेपी ने निकाली बाइक रैली
दरअसल, दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए प्रदेश बीजेपी 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही हैं. इस रैली के बारे में लोगों तक संदेश पहुंचाने और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी से जुड़ने के लिए संदेश देने के मकसद से युवा मोर्चा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाइक रैली निकाली.

खुलेआम तोड़े गए ट्रैफिक नियम
लेकिन इस दौरान खुलेआग ट्रैफिक नियमों को तोड़ा गया. बाइक रैली में शामिल आधे से अधिक बीजेपी युवा कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और वे धड़ल्ले से बाइक चला रहे थे. इस बाइक रैली के पीछे पुलिस ही थी.

नहीं दिखे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
सभी विधानसभाओं में रैली निकालकर लोगों को रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में हिस्सा लेने का आमंत्रित किया. इसी कड़ी में गोल मार्केट इलाके में भी बाइक रैली निकाली गई. इसमें युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी शामिल होना था. मगर दोनों ही शामिल नहीं हुए. कार्यकर्ताओं ने ही बाइक पर निकल पड़े और पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की.

बता दें कि बाइक रैली निकालने का मकसद प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के मुताबिक ये है कि इन रैलियों के माध्यम से युवा मोर्चा दिल्ली के लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. जिससे लोग दिल्ली की झूठी सरकार के बहकावे में नहीं आए.

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी के युवा मोर्चा ने मंगलवार दोपहर में नई दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में बाइक रैली निकली. इसका मकसद लोगों में बीजेपी के संदेशों को पहुंचाना था. साथ ही लोगों को 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करना था. लेकिन इस बाइक रैली में शामिल युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई.

बाइक रैली में तोड़े गए ट्रैफिक नियम

बीजेपी ने निकाली बाइक रैली
दरअसल, दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए प्रदेश बीजेपी 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही हैं. इस रैली के बारे में लोगों तक संदेश पहुंचाने और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी से जुड़ने के लिए संदेश देने के मकसद से युवा मोर्चा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाइक रैली निकाली.

खुलेआम तोड़े गए ट्रैफिक नियम
लेकिन इस दौरान खुलेआग ट्रैफिक नियमों को तोड़ा गया. बाइक रैली में शामिल आधे से अधिक बीजेपी युवा कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और वे धड़ल्ले से बाइक चला रहे थे. इस बाइक रैली के पीछे पुलिस ही थी.

नहीं दिखे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
सभी विधानसभाओं में रैली निकालकर लोगों को रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में हिस्सा लेने का आमंत्रित किया. इसी कड़ी में गोल मार्केट इलाके में भी बाइक रैली निकाली गई. इसमें युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी शामिल होना था. मगर दोनों ही शामिल नहीं हुए. कार्यकर्ताओं ने ही बाइक पर निकल पड़े और पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की.

बता दें कि बाइक रैली निकालने का मकसद प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के मुताबिक ये है कि इन रैलियों के माध्यम से युवा मोर्चा दिल्ली के लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. जिससे लोग दिल्ली की झूठी सरकार के बहकावे में नहीं आए.

Intro:नई दिल्ली. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के युवा मोर्चा ने मंगलवार दोपहर में नई दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में बाइक रैली निकली. इसका मकसद लोगों में भाजपा के संदेशों को पहुंचाना और उन्हें 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करना था. लेकिन इस बाइक रैली में शामिल युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई. बाइक रैली में शामिल आधे से अधिक युवा कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और वे धड़ल्ले से बाइक चला रहे थे. इस बाइक रैली के पीछे पुलिस ही थी.


Body:दरअसल, दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए प्रदेश भाजपा ने 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही हैं.

इस रैली के बारे में लोगों तक संदेश पहुंचाने और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी से जुड़ने के लिए संदेश देने के मकसद से युवा मोर्चा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाइक रैली निकाली.

रैली में नहीं शामिल हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी

सभी विधानसभाओं में रैली निकालकर लोगों को रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में हिस्सा लेने का आमंत्रित किया. इसी कड़ी में गोल मार्केट इलाके में भी बाइक रैली निकाली गई. इसमें युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी शामिल होना था. मगर दोनों ही शामिल नहीं हुए. कार्यकर्ताओं ने ही बाइक रैली निकाली और पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की


Conclusion:बता दें कि बाइक रैली निकालने का मकसद प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के अनुसार यह है कि इन रैलियों के माध्यम से युवा मोर्चा दिल्ली के लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. जिससे लोग दिल्ली की झूठी सरकार के बहकावे में नहीं आए.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.