नई दिल्ली: दिल्ली कैंट इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर बीजेपी पार्टी की ओर से महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी से महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शिरकत की.
कार्यक्रम में महिला मोर्चा की महामंत्री संतोष गोयल, स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद प्रियंका चौहान और अन्य महिला नेता, कार्यकर्ताओं समेत इलाके की सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रहीं.
बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का किया बखान
जहां बीजेपी से महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए देश में बीजेपी की ओर से कराए गए कामों को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
वहीं दिल्ली में 'आप' सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दिल्ली की स्थिति और फ्री सेवाओं को महज धोखा बताया. ऐसे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए विजया रहाटकर ने कहा कि महाराष्ट्र में उन्हीं की सरकार बननी थी, लेकिन शिवसेना ने उनका साथ छोड़ा. ऐसे में झारखंड के चुनाव पर भी उन्होंने बीजेपी पार्टी के मतदाताओं की वृद्धि बताकर बीजेपी को सभी से आगे बताया.
महिलाओं को बांटे कम्बल
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को मुख्य अतिथियों ने कंबल वितरण भी किए. साथ ही उनसे अपील भी की गई कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं.