नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election 2022) के मद्देनजर नामांकन के बाद चुनाव प्रचार की प्रक्रिया तेज हो गई है. एमसीडी चुनाव में बीजेपी स्टार प्रचारकों (BJP star campaigners in MCD elections) की पूरी फौज उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें भोजपुरी के स्टार, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित लगभग 50 लोगों के नाम शामिल हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक बड़ी जनसभा दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले कर सकते है. बीजेपी ने दिल्ली में बड़ी जनसभाओं के लिए स्थानों को चिन्हित भी कर लिया है, जिसमें रोहिणी का जापानी पार्क, द्वारका का रामलीला मैदान और कुछ अन्य जगह शामिल हैं.
बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बीजेपी एमसीडी चुनाव में दिल्ली के अंदर स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतारने जा रही है. बीजेपी की तरफ से लगभग 50 स्टार प्रचारक एमसीडी चुनाव में जमीनी स्तर पर चुनाव प्रचार में भाग लेते नजर आएंगे. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री और सांसद एमसीडी चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.
हालांकि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर यह बड़े कार्यक्रम कब और कहां होंगे, इसको लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट तौर तय नहीं हो पाया है. लेकिन विश्वस्त सूत्रों से जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री की एक जनसभा और अमित शाह द्वारा दो जनसभाएं की जाएंगी. इसको लेकर अभी दिल्ली बीजेपी के द्वारा कार्यक्रमों की प्लानिंग की जा रही है.
चुनाव प्रचार में प्रमुख तौर पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ, रामकृपाल यादव, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, अलका गुज्जर, बैजयंत जय पांडा के साथ दिल्ली के सभी सांसद और विधायक भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होंगे. साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार के लिए आ सकते हैं, जिसमें योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान का नाम प्रमुख है.
ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया गुजरात में आप उम्मीदवारों को किडनैप कराने का आरोप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के द्वारा पहले ही एमसीडी चुनाव प्रचार के मद्देनजर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. दोनों ही राजनीतिक दलों के द्वारा जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है, उसमे वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं का नाम शामिल किया गया है. वहीं दूसरी तरफ अभी तक बीजेपी के द्वारा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं की गई है, जिसके अगले एक या दो दिन में जारी होने की पूरी संभावना है.