नई दिल्ली: नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए दिल्ली भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के बड़े नेता भी रविवार से चुनाव प्रचार में सड़कों पर उतरेंगे. (BJP road show) इस बाबत दिल्ली भाजपा के महामंत्री एवं एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल का कहना है कि चार दिसंबर को होने जा रहा नगर निगम चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्लीवासियों को दिल्ली के राजनीतिक भ्रष्टाचार की सफाई करने का मौका दे रहा है. दिल्ली वाले चार दिसंबर को होने वाले चुनाव में दिल्ली से केजरीवाल सरकार के राजनीतिक भ्रष्टाचार को साफ करेंगे.
कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि रविवार 20 नवम्बर दिल्ली में प्रचार का सुपर संडे बनेगा. जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रोड शो के माध्यम से संगम विहार में प्रचार के लिए उतरेंगे. उनके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह एवं मीनाक्षी लेखी समेत कई बड़े नेता दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो के माध्यम से प्रचार करेंगे.
रविवार को रोड शो में हिस्सा लेने वाले नेताओं में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कई दलों के कार्यकर्ता
दिल्ली के सांसद डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह, गौतम गंभीर, हंसराज हंस भी रोड में शामिल होंगे. दिल्ली भाजपा में निगम चुनाव के लिए दो दिन पहले स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. उसमें पार्टी के 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. रोड शो में भी यह सभी नेता शामिल हो रहे हैं और नामांकन के बाद पहला रविवार है, जब सभी पार्टी के नेता प्रत्याशियों के लिए दिल्ली की जनता से वोट की अपील करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप