ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा को टिकट पर बोली अल्का लांबा, बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे पर लड़ना चाहती है चुनाव

अल्का लांबा ट्वीट ने कर कहा है कि BJP से और क्या उम्मीद की जा सकती है. बीजेपी सिर्फ हिंदुत्व के एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहती है.

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 11:00 AM IST

Updated : Apr 18, 2019, 2:17 PM IST

अल्का लांबा

नई दिल्ली: मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है. जिस पर तंज कसते हुए आप विधायक अल्का लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि BJP से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

  • प्रश्न :
    ये भगवाधारी साधु-बाबा चुनाव जीत जाने और सरकार बनने के बाद काम क्या करते हैं?
    इनकी विशेषता किसमें होती है?
    शिक्षा , स्वास्थ , विज्ञान , रक्षा मामलों में , आर्थिक मामलों में , विदेशी मामलों में ?
    ये क्या करते हैं ?
    जवाब:
    यह बस हवन करेगें, हवन करेगें, हवन करेगें।।।#Pragya

    — Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, मालेगांव धमाका मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से टिकट देने का ऐलान किया जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा.

  • #नोटबन्दी का असर, इतना हुआ खराब;
    50लाख #नौकरियां, खत्म हुईं जनाब।#सत्ता ने नहीं बताया;#प्रेमजी इंस्टीट्यूट , उन्होंने जाँच में पाया ।

    अरे #साहेब परिजन क्या उनके;
    देंगे तुमको वोट , बने तुम #दुश्मन जिनके ?

    2018 में 1Cr हुए बेरोजगार,
    45साल में बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।

    — Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन दिनों जमानत पर चल रहीं ठाकुर इस ऐलान से चंद घंटे पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं. उनको टिकट देना इस बात की ओर इशारा करता है कि भगवा दल का यही प्रयास है कि हिंदुत्व को ही केंद्रीय मुद्दा बनाए रखा जाए.

नई दिल्ली: मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है. जिस पर तंज कसते हुए आप विधायक अल्का लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि BJP से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

  • प्रश्न :
    ये भगवाधारी साधु-बाबा चुनाव जीत जाने और सरकार बनने के बाद काम क्या करते हैं?
    इनकी विशेषता किसमें होती है?
    शिक्षा , स्वास्थ , विज्ञान , रक्षा मामलों में , आर्थिक मामलों में , विदेशी मामलों में ?
    ये क्या करते हैं ?
    जवाब:
    यह बस हवन करेगें, हवन करेगें, हवन करेगें।।।#Pragya

    — Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, मालेगांव धमाका मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से टिकट देने का ऐलान किया जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा.

  • #नोटबन्दी का असर, इतना हुआ खराब;
    50लाख #नौकरियां, खत्म हुईं जनाब।#सत्ता ने नहीं बताया;#प्रेमजी इंस्टीट्यूट , उन्होंने जाँच में पाया ।

    अरे #साहेब परिजन क्या उनके;
    देंगे तुमको वोट , बने तुम #दुश्मन जिनके ?

    2018 में 1Cr हुए बेरोजगार,
    45साल में बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।

    — Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन दिनों जमानत पर चल रहीं ठाकुर इस ऐलान से चंद घंटे पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं. उनको टिकट देना इस बात की ओर इशारा करता है कि भगवा दल का यही प्रयास है कि हिंदुत्व को ही केंद्रीय मुद्दा बनाए रखा जाए.

नामांकन के बावजूद गठबंधन के बाद सीट छोड़ने के तैयार हैं 'आप' उम्मीदवार जाखड़

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सम्भावनाएं अभी भी बनी हुई हैं और बातचीत जारी है। इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो रहा है। सबसे पहले नामांकन दाखिल कर रहे हैं पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बीएस जाखड़। 

लेकिन इस नामांकन से ज्यादा चर्चा इस बात की है अगर गठबंधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में आती है, तो जाखड़ सीट छोड़ने को तैयार होंगे या कहीं ऐसा तो नहीं कि नामांकन के बाद चुनाव लड़ने और सांसद बनने का लोभ जाखड़ को बागी बना दे। इस सवाल को लेकर ईटीवी भारत ने खुद बीएस जाखड़ से बातचीत की और उनकी राय जाननी चाही। 

बीएस जाखड़ आज दोपहर 2 बजे नामांकन करेंगे, जिससे पहले सवा 11 बजे रोड शो भी निकलेगा। लेकिन ये तमाम जुगत धरे रह जाएंगे, अगर गठबंधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। ईटीवी भारत ने जाखड़ से सीधा सवाल किया कि क्या गठबंधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में जाने की स्थिति में वे सीट की कुर्बानी देने को तैयार हैं? इसपर जाखड़ का कहना था कि 'मुझे कोई दिक्कत नहीं, जो सीएम साहब और हमारी पार्टी कहेगी वो करेंगे।'

इसके बाद हमने जाखड़ से सवाल किया कि नामांकन के बाद कहीं वे बागी तो नहीं हो जाएंगे, इसपर जाखड़ का जवाब था कि 'मैं ऐसा क्यों करूंगा, मैं पार्टी और संगठन से बाहर क्यों जाऊंगा, मैं आम आदमी हूं, पार्टी से रिलेटेड हूं, पार्टी जो कहेगी वो करूंगा।'

बीएस जाखड़ तो पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए नामांकन के बाद भी पार्टी के आदेश के अनुसार चलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अब देखना यह है कि क्या गठबंधन होता है, क्या यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती है और क्या जाखड़ पार्टी के लिए खुशी-खुशी सीट की कुर्बानी देते हैं?
Last Updated : Apr 18, 2019, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.