नई दिल्ली: मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है. जिस पर तंज कसते हुए आप विधायक अल्का लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि BJP से और क्या उम्मीद की जा सकती है.
-
प्रश्न :
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये भगवाधारी साधु-बाबा चुनाव जीत जाने और सरकार बनने के बाद काम क्या करते हैं?
इनकी विशेषता किसमें होती है?
शिक्षा , स्वास्थ , विज्ञान , रक्षा मामलों में , आर्थिक मामलों में , विदेशी मामलों में ?
ये क्या करते हैं ?
जवाब:
यह बस हवन करेगें, हवन करेगें, हवन करेगें।।।#Pragya
">प्रश्न :
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019
ये भगवाधारी साधु-बाबा चुनाव जीत जाने और सरकार बनने के बाद काम क्या करते हैं?
इनकी विशेषता किसमें होती है?
शिक्षा , स्वास्थ , विज्ञान , रक्षा मामलों में , आर्थिक मामलों में , विदेशी मामलों में ?
ये क्या करते हैं ?
जवाब:
यह बस हवन करेगें, हवन करेगें, हवन करेगें।।।#Pragyaप्रश्न :
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019
ये भगवाधारी साधु-बाबा चुनाव जीत जाने और सरकार बनने के बाद काम क्या करते हैं?
इनकी विशेषता किसमें होती है?
शिक्षा , स्वास्थ , विज्ञान , रक्षा मामलों में , आर्थिक मामलों में , विदेशी मामलों में ?
ये क्या करते हैं ?
जवाब:
यह बस हवन करेगें, हवन करेगें, हवन करेगें।।।#Pragya
दरअसल, मालेगांव धमाका मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से टिकट देने का ऐलान किया जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा.
-
#नोटबन्दी का असर, इतना हुआ खराब;
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
50लाख #नौकरियां, खत्म हुईं जनाब।#सत्ता ने नहीं बताया;#प्रेमजी इंस्टीट्यूट , उन्होंने जाँच में पाया ।
अरे #साहेब परिजन क्या उनके;
देंगे तुमको वोट , बने तुम #दुश्मन जिनके ?
2018 में 1Cr हुए बेरोजगार,
45साल में बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।
">#नोटबन्दी का असर, इतना हुआ खराब;
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019
50लाख #नौकरियां, खत्म हुईं जनाब।#सत्ता ने नहीं बताया;#प्रेमजी इंस्टीट्यूट , उन्होंने जाँच में पाया ।
अरे #साहेब परिजन क्या उनके;
देंगे तुमको वोट , बने तुम #दुश्मन जिनके ?
2018 में 1Cr हुए बेरोजगार,
45साल में बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।#नोटबन्दी का असर, इतना हुआ खराब;
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 18, 2019
50लाख #नौकरियां, खत्म हुईं जनाब।#सत्ता ने नहीं बताया;#प्रेमजी इंस्टीट्यूट , उन्होंने जाँच में पाया ।
अरे #साहेब परिजन क्या उनके;
देंगे तुमको वोट , बने तुम #दुश्मन जिनके ?
2018 में 1Cr हुए बेरोजगार,
45साल में बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।
इन दिनों जमानत पर चल रहीं ठाकुर इस ऐलान से चंद घंटे पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं. उनको टिकट देना इस बात की ओर इशारा करता है कि भगवा दल का यही प्रयास है कि हिंदुत्व को ही केंद्रीय मुद्दा बनाए रखा जाए.