नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभाओं में AAP के विधायकों ने बुधवार को पदयात्रा निकाली. इस दौरान AAP ने केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश के पुतले को जलाया. कहा कि केंद्र की सरकार और एलजी दिल्ली की जानता द्वारा चुनी गईं सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं. मोदी सरकार तानाशाही शासन चला रही है. तिलक नगर में भी पीएम मोदी के खिलाफ आप के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है.
इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अराजक चेहरा आज एक बार फिर सामने आया, जब उनके विधायकों ने दिल्ली ब्यूरोक्रेसी ऑर्डिनेंस का पुतला जलाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गत सप्ताह भी ऑर्डिंनेंस की प्रतियां अपने कार्यालय में जलाने की घोषणा की थी, पर कुछ देर बाद में यह कह कर कार्यक्रम को रद्द कर दिया था कि दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है और हम न्यायालय के फैसले का इंतजार करेंगे.
इसे भी पढ़ें: AAP Padyatra Against Ordinance: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP ने निकाली पदयात्रा, पीएम मोदी के खिलाफ की नारेबाजी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह समझ से परे है कि आम आदमी पार्टी ने पहले सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास जताकर जो ऑर्डिंनेंस की प्रतियां जलाने का कार्यक्रम स्थगित किया था, उस पर यू-टर्न लेकर आज पुतला दहन क्यों किया? दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और विधायकों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और नारेबाजी को भी गलत बताया है. दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि मालवीय नगर के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती के सामने पीएम को लेकर अपशब्द और गलत नारेबाजी की गई है, यह गलत है.
इसे भी पढ़ें: Centre ordinance row: 6 घंटे में ही AAP ने बदला फैसला, अब नहीं जलाएगी अध्यादेश की कॉपी