नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के किए गए 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं. हमने 31 मई से एक अभियान शुरू किया था, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद लोगों के बीच आकर सरकार के जनता के हित में किए गए विकास कार्यों को लेकर जन-जन तक पहुंच रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी सांसद ने कहा है कि मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र में लोगों से 2014 के चुनाव में वादा किया था कि मैं यहां पर एक अच्छा हॉस्पिटल बनवाऊंगा. ताकि लोगों को सुविधाएं हो सके और यह काम हमने 2019 में पूरा किया. इस पूरे मसले को लेकर मैं प्रधानमंत्री से मिला और उन्होंने मेरे बात को सुना. मैंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है. वहां पर काफी खर्चा होता है, लेकिन पीएम मोदी ने मेरी बात और उस वादे को पूरा किया. केंद्र के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने दिल्ली में पिछले साल 9 सालों में अनेकों विकास कार्य किए हैं.
अलीपुर से शिव मूर्ति तक जाने का समय हुआ कम: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं. जब सरकार ने अच्छे कार्य किए हैं तो क्यों ना हम उसका प्रचार जनता तक पहुंचाएं जन-जन तक पहुंचाएं एवं महा संपर्क अभियान हमारे पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी लगातार चला रहे हैं. मैं बताना चाहता हूं कि अलीपुर से शिव मूर्ति तक जाने में करीब 1 घंटे का समय लगता था, लेकिन हमारी सरकार ने एक हाईवे बनाया और यह सफर 20 मिनट का हो गया. यह दिल्ली के 3 लोकसभा क्षेत्र को आपस में जोड़ता है. इसका श्रेय हमारी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी जी को जाता है.
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: खेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच तेज, 15 जून तक फाइल होगी रिपोर्ट
खोले गए 900 से ज्यादा जन औषधि केंद्र: लोगों को सस्ती दवाई मिले इसको लेकर हमारी सरकार ने 900 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले. इन जन औषधि केंद्रों पर काफी अच्छी दवाई मिलती हैं. दिल्ली में डीटीसी बसों की संख्या जो बड़ी है. इसके लिए भी भारत सरकार ने पैसा दिया है. हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं. लोगों का समर्थन भी हमें मिल रहा है और लोग अब गर्व से कहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. देश ही नहीं विदेशों में भी भारत का डंका बजने लगा है.
इसे भी पढ़ें: IP University: विवादों के बीच LG वीके सक्सेना और CM केजरीवाल ने किया पूर्वी कैंपस का उद्घाटन