ETV Bharat / state

भारत में खुलेंगे विदेशी विश्वविद्यालय के कैंपस, दिल्ली BJP के प्रवक्ता हरीश खुराना ने PM मोदी को कहा धन्यवाद

केंद्र सरकार ने विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में आकर अपना कैंपस खोलने की अनुमति दे दी है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि इससे लाखों भारतीय छात्रों को फायदा होगा. इतना ही नहीं इससे देश में रोजगार के बड़े स्तर पर अवसर भी उपलब्ध होंगे. (Foreign university campuses will open in India)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 3:27 PM IST

दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्लीः भारत सरकार ने देश में विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अब देश में विदेशी विश्वविद्यालय के कैंपस खुलेंगे जिससे अब भारत के छात्र विदेश न जाकर यहां ही शिक्षा हासिल कर पाएंगे. इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा लिए गए इस फैसले पर आज धन्यवाद करना चाहते हैं, जिसका सीधे तौर पर फायदा आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में छात्रों को होगा. (Foreign university campuses will open in India)

सरकार के इस फैसले के तहत ऑक्सफोर्ड, हॉर्वर्ड और येल जैसी बड़ी-बड़ी विदेशी यूनिवर्सिटी और कॉलेज अब भारत में आकर अपना कैंपस सेटअप कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने देखा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी आने के बाद पढ़ाई ऑनलाइन होने के चलते छात्रों को अपनी शिक्षा के लिए परेशान होना पड़ा या फिर यूक्रेन में युद्ध के चलते भारतीय छात्रों को स्वदेश वापस लौटने के बाद पढ़ाई पूरी करने और एडमिशन की चिंता सताने लगी थी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद विदेशी यूनिवर्सिटीज भारत में आकर अपने कैंपस खोलने के साथ कॉलेज सेटअप करेगी. इससे भारतीय छात्रों को दूसरे देशों में बाहर शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्रों के मां-बाप को अतिरिक्त खर्चे भी करने पड़ते है. लेकिन वह सब अब नहीं करने पड़ेंगे. इससे देश में रोजगार भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंः JNU और दिल्ली-IIT के प्रोफेसरों से ठगी, घर दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना

बता दें, यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन विदेशी यूनिवर्सिटी को भारत में कैंपस ओपन करने के लिए अनुमति दे रही है. इसके बारे में यूजीसी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि किसी भी विदेशी विश्वविद्यालय को यूजीसी की मंजूरी के बिना भारत में अपना कैंपस खोलने की अनुमति नहीं होगी. वहीं शुरुआती मंजूरी दस साल के लिए होगी.

ये भी पढ़ेंः संविधान के अच्छे जानकार और तीन बार विधानसभा के अध्यक्ष रहे केशरी नाथ त्रिपाठी

दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्लीः भारत सरकार ने देश में विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अब देश में विदेशी विश्वविद्यालय के कैंपस खुलेंगे जिससे अब भारत के छात्र विदेश न जाकर यहां ही शिक्षा हासिल कर पाएंगे. इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा लिए गए इस फैसले पर आज धन्यवाद करना चाहते हैं, जिसका सीधे तौर पर फायदा आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में छात्रों को होगा. (Foreign university campuses will open in India)

सरकार के इस फैसले के तहत ऑक्सफोर्ड, हॉर्वर्ड और येल जैसी बड़ी-बड़ी विदेशी यूनिवर्सिटी और कॉलेज अब भारत में आकर अपना कैंपस सेटअप कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने देखा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी आने के बाद पढ़ाई ऑनलाइन होने के चलते छात्रों को अपनी शिक्षा के लिए परेशान होना पड़ा या फिर यूक्रेन में युद्ध के चलते भारतीय छात्रों को स्वदेश वापस लौटने के बाद पढ़ाई पूरी करने और एडमिशन की चिंता सताने लगी थी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद विदेशी यूनिवर्सिटीज भारत में आकर अपने कैंपस खोलने के साथ कॉलेज सेटअप करेगी. इससे भारतीय छात्रों को दूसरे देशों में बाहर शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्रों के मां-बाप को अतिरिक्त खर्चे भी करने पड़ते है. लेकिन वह सब अब नहीं करने पड़ेंगे. इससे देश में रोजगार भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंः JNU और दिल्ली-IIT के प्रोफेसरों से ठगी, घर दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना

बता दें, यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन विदेशी यूनिवर्सिटी को भारत में कैंपस ओपन करने के लिए अनुमति दे रही है. इसके बारे में यूजीसी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि किसी भी विदेशी विश्वविद्यालय को यूजीसी की मंजूरी के बिना भारत में अपना कैंपस खोलने की अनुमति नहीं होगी. वहीं शुरुआती मंजूरी दस साल के लिए होगी.

ये भी पढ़ेंः संविधान के अच्छे जानकार और तीन बार विधानसभा के अध्यक्ष रहे केशरी नाथ त्रिपाठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.