नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक मोतियाबिंद हुआ है. इसलिए उन्हें ना जनता का रूझान दिख रहा है और ना जनता की आवाज सुनाई दे रही है. इस प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना उपस्थित थे.
गौरव भाटिया ने कहा कि पहले आई.एस.आई. मार्क की जगह केजरीवाल के एस. आई. मार्क लेकर खुद को गारंटी दे रहा है. केजरीवाल स्कैमस्टर इंस्ट्यूच्यूटी मार्क की गारंटी है कि हमें राजनीति में रहना है और भ्रष्टाचार करना है. संवैधानिक पद पर बैठकर खुद को सर्टिफिकेट देना उनके लिए उतनी ही आश्चर्यजनक बातें नहीं है, जितना शिक्षा के क्षेत्र में घोटाले करने के बावजूद वे चुप्पी मारकर बैठे हुए है. लूट और पैसे की उगाही में व्यस्त होने के कारण उन्हें संविधान को पढ़ने का समय नहीं है.
कांग्रेस के समय जांच एजेंसियों को पिंजरे का तोता स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने कहा था. लेकिन आज भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए जांच एजेंसियां पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष है और शायद इसलिए केजरीवाल की तकलीफें जांच एजेंसियों से बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा कि हमे देश के संविधान पर विश्वास है कि कोई भी कट्टर भ्रष्टाचारी और बेईमान छूटेगा नहीं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल ने : गौतम गंभीर
भाटिया ने कहा कि जांच एजेंसियों पर सवाल उठाने और उसपर गलत और बेबुनियादी आरोप लगाने वाले केजरीवाल तो यहां तक कह चुके हैं कि जांच एजेंसियां किसी व्यक्ति विशेष के इशारे पर काम करती है. लेकिन आज वही केजरीवाल के शब्दों में परिवर्तन होना उनकी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया के शब्द इतने हल्के हैं जो परिस्थिति और समय के अनुसार बदलता रहता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप