ETV Bharat / state

निगम जोन कमेटियों के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची - एमसीडी जोन कमेटी

तीनों नगर निगम के अलग-अलग जोन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. तीनों ही निगम में आज इसके नामांकन का आखिरी दिन है.

Civic Centre
Civic Centre
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : तीनों नगर निगम के अलग-अलग जोन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. तीनों ही निगम में आज इसके नामांकन का आखिरी दिन है. बहुमत में होने के चलते भाजपा के ही उम्मीदवारों का इन पदों पर चुना जाना तय है. हालांकि कई जगहों पर विपक्षी पार्टियां कांटे की टक्कर देती हैं.


साउथ MCD में हैं चार जोन

साउथ एमसीडी में कुल 4 जोन हैं, जिसमें वेस्ट जोन से श्वेता सैनी को अध्यक्ष पद के लिए तो वहीं किरण चोपड़ा को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. नजफगढ़ जोन से पूर्व मेयर सत्यपाल मलिक को अध्यक्ष तो वहीं मीना तरुण यादव को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. इसी तरह सेंट्रल जोन से राजपाल सिंह और सुनील सहदेव तो साउथ जोन से सुभाष भड़ाना और रेखा सांकला को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची


नॉर्थ MCD में हैं 5 जोन

नॉर्थ MCD के कुल 5 जोन में नरेला जोन से अंजू देवी को अध्यक्ष तो वहीं ब्रहम प्रकाश को उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. रोहिणी जोन से यहां रितु गोयल और सोहनपाल फौजी इन पदों के लिए आगे किए गए हैं तो सिविल लाइन से नवीन कुमार त्यागी और कौस्तूबा नंद बलोदी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. इसी तरह केशव पुरम से योगेश वर्मा को अध्यक्ष और सीमा गुप्ता को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है तो करोल बाग से तेजराम फ़ौर और सुनीता मिश्रा को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- EDMC: पहले लगाते थे रेहड़ी, मेयर बने तो किया उनका शुल्क माफ



EDMC में हैं दो जोन

ईस्ट एमसीडी में कुल दो जोन हैं. इसमें शाहदरा उत्तरी से प्रवेश वर्मा को अध्यक्ष और गीता विष्ट को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. शाहदरा दक्षिण से यहां हिमांशी पांडे को अध्यक्ष और बबीता खन्ना को उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया है.

ये भी पढ़ें- आप के काफिले पर हमले के बाद केजरीवाल ने गुजरात के सीएम से बात की



शिक्षा समिति पदों के उम्मीदवार भी घोषित

जोन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के अलावा यहां भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति पदों के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए हैं. इसमें साउथ एमसीडी में नितिका शर्मा को शिक्षा समिति का अध्यक्ष तो वहीं आवाज चौहान को शिक्षा समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. नॉर्थ एमसीडी में शिक्षा समिति का अध्यक्ष पद आलोक शर्मा और उपाध्यक्ष पद पूजा मदान को मिलेगा.

नई दिल्ली : तीनों नगर निगम के अलग-अलग जोन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. तीनों ही निगम में आज इसके नामांकन का आखिरी दिन है. बहुमत में होने के चलते भाजपा के ही उम्मीदवारों का इन पदों पर चुना जाना तय है. हालांकि कई जगहों पर विपक्षी पार्टियां कांटे की टक्कर देती हैं.


साउथ MCD में हैं चार जोन

साउथ एमसीडी में कुल 4 जोन हैं, जिसमें वेस्ट जोन से श्वेता सैनी को अध्यक्ष पद के लिए तो वहीं किरण चोपड़ा को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. नजफगढ़ जोन से पूर्व मेयर सत्यपाल मलिक को अध्यक्ष तो वहीं मीना तरुण यादव को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. इसी तरह सेंट्रल जोन से राजपाल सिंह और सुनील सहदेव तो साउथ जोन से सुभाष भड़ाना और रेखा सांकला को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची


नॉर्थ MCD में हैं 5 जोन

नॉर्थ MCD के कुल 5 जोन में नरेला जोन से अंजू देवी को अध्यक्ष तो वहीं ब्रहम प्रकाश को उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. रोहिणी जोन से यहां रितु गोयल और सोहनपाल फौजी इन पदों के लिए आगे किए गए हैं तो सिविल लाइन से नवीन कुमार त्यागी और कौस्तूबा नंद बलोदी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. इसी तरह केशव पुरम से योगेश वर्मा को अध्यक्ष और सीमा गुप्ता को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है तो करोल बाग से तेजराम फ़ौर और सुनीता मिश्रा को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- EDMC: पहले लगाते थे रेहड़ी, मेयर बने तो किया उनका शुल्क माफ



EDMC में हैं दो जोन

ईस्ट एमसीडी में कुल दो जोन हैं. इसमें शाहदरा उत्तरी से प्रवेश वर्मा को अध्यक्ष और गीता विष्ट को उपाध्यक्ष पद के लिए आगे किया गया है. शाहदरा दक्षिण से यहां हिमांशी पांडे को अध्यक्ष और बबीता खन्ना को उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया है.

ये भी पढ़ें- आप के काफिले पर हमले के बाद केजरीवाल ने गुजरात के सीएम से बात की



शिक्षा समिति पदों के उम्मीदवार भी घोषित

जोन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के अलावा यहां भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति पदों के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए हैं. इसमें साउथ एमसीडी में नितिका शर्मा को शिक्षा समिति का अध्यक्ष तो वहीं आवाज चौहान को शिक्षा समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. नॉर्थ एमसीडी में शिक्षा समिति का अध्यक्ष पद आलोक शर्मा और उपाध्यक्ष पद पूजा मदान को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.