नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है. एमसीडी के सदन में हुए हंगामे के बाद आप और बीजेपी आमने-सामने है. रविवार को आप कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था तो आज यानी सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद प्रवेश वर्मा समेत दिल्ली बीजेपी इकाई के कई नेताओं को पुलिस ने डिटेन किया है.
दिल्ली ने बीजेपी के जिन नेताओं को डिटन किया है उसमें कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद प्रवेश वर्मा, विधायक अनिल बाजपेई, दिनेश प्रताप सिंह, सुनील यादव, पूर्व मेयर जय प्रकाश शामिल हैं. पुलिस इन्हें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन लेकर गई है.
आप का विरोध-प्रदर्शन: वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है. आप पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता पार्टी कार्यालय से भाजपा मुख्यालय पर कूच करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े उन्हें दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. इससे आप का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन 100 मीटर के दायरे में ही सीमित रह गया. हालांकि इस दौरान आप के पार्षद और नेता हाथ में बैनर लेकर अपना विरोध जताते दिखे. इनके हाथों में भाजपा वालों संविधान की हत्या करना बंद करो के बैनर थे.
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि जिस तरह से भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, हमारा प्रदर्शन इसके खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सदन में जो उस दिन हुआ, अगर हम चाहते तो अपना मेयर बना सकते थे. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ऐसी सरकार नहीं चाहते जिसमें लोकतंत्र की हत्या की गई हो. भाजपा ऐसी सरकार बनाती रही है जिसमें लोकतंत्र की हत्या की गई हो.
वहीं आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी का एक बहुत बड़ा पद होता है. लेकिन दुख की बात यह है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया गया है. सौरभ ने कहा कि भाजपा वाले बेईमानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डीटीसी और डिम्ट्स की बसों में शुरू होगी डिजिटल टिकटिंग सुविधा, परिवहन विभाग ने जारी किया टेंडर