ETV Bharat / state

जिम्मेदारियों से भागने के लिए सदन में मेयर का चुनाव नहीं चाहती AAP : बीजेपी - AAP

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही आमने सामने हैं. दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. इसी बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने AAP के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए.

delhi news hindi
दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 2:15 PM IST

प्रदर्शन करते बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश यूनिट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के नवनिर्वाचित पार्षद, सांसद और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी जिम्मेदारियों से भागने के लिए सदन में मेयर का चुनाव नहीं कराना चाहती है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दावा करती है कि उनके पास 151 सदस्यों का बहुमत है, लेकिन वह चुनाव नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह का माहौल बनाकर चुनाव में जीत हासिल की है वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है.

वहीं, पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली को जल्द से जल्द मेयर दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ये आरोप लगा रही है कि मनोनीत सदस्यों को वोट का अधिकार नहीं है, जबकि जो व्यक्ति सदन का सदस्य है उसे उसके अधिकार से वंचित कैसे किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मनोनीत सदस्यों को मिलाकर भी भाजपा के सदस्यों की संख्या 120 पहुंचती है, जबकि आम आदमी पार्टी 151 सदस्यों का दावा कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 80,00000 और एक करोड़ रुपये में टिकट की बिक्री की है. ऐसे में रुपये देकर टिकट लेने वाले पार्षद अब अपने पैसे वापस मांग रहे हैं, जिसके चलते यह चुनाव नहीं करा रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने लगाए केजरीवाल चोर है के नारे
आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए. अलग-अलग नारों से लिखी तख्तियां लेकर बैठे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दिल्ली में जल्द से जल्द मेयर चुनाव का आह्वान करते दिखाई दिए. पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं कि जल्द से जल्द निगम से संबंधित चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, लेकिन आम आदमी पार्टी नेता संसद में भी विवाद उत्पन्न कर सदन नहीं चलने दे रहे हैं. वही निगम में जहां वह बहुमत में है वहां भी वह माइक तोड़कर और पेपर फाड़ कर सदन चलने नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election Postponed: BJP और AAP नेता आज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन करते बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश यूनिट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के नवनिर्वाचित पार्षद, सांसद और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी जिम्मेदारियों से भागने के लिए सदन में मेयर का चुनाव नहीं कराना चाहती है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दावा करती है कि उनके पास 151 सदस्यों का बहुमत है, लेकिन वह चुनाव नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह का माहौल बनाकर चुनाव में जीत हासिल की है वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है.

वहीं, पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली को जल्द से जल्द मेयर दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ये आरोप लगा रही है कि मनोनीत सदस्यों को वोट का अधिकार नहीं है, जबकि जो व्यक्ति सदन का सदस्य है उसे उसके अधिकार से वंचित कैसे किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मनोनीत सदस्यों को मिलाकर भी भाजपा के सदस्यों की संख्या 120 पहुंचती है, जबकि आम आदमी पार्टी 151 सदस्यों का दावा कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 80,00000 और एक करोड़ रुपये में टिकट की बिक्री की है. ऐसे में रुपये देकर टिकट लेने वाले पार्षद अब अपने पैसे वापस मांग रहे हैं, जिसके चलते यह चुनाव नहीं करा रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने लगाए केजरीवाल चोर है के नारे
आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए. अलग-अलग नारों से लिखी तख्तियां लेकर बैठे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दिल्ली में जल्द से जल्द मेयर चुनाव का आह्वान करते दिखाई दिए. पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं कि जल्द से जल्द निगम से संबंधित चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, लेकिन आम आदमी पार्टी नेता संसद में भी विवाद उत्पन्न कर सदन नहीं चलने दे रहे हैं. वही निगम में जहां वह बहुमत में है वहां भी वह माइक तोड़कर और पेपर फाड़ कर सदन चलने नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election Postponed: BJP और AAP नेता आज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

Last Updated : Feb 7, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.