ETV Bharat / state

MCD Election: प्रत्याशियों के समर्थन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने निकाला रोड शो

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) ने दिल्ली के संगम विहार में रोड शो किया और दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी अलग-अलग इलाकों में रोड शो किया.

16984285
16984285
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) ने रविवार शाम दिल्ली के संगम विहार में रोड शो किया और दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ निगम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भी थे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. कहा उनके कई नेता जेल में हैं और कई बेल पर हैं. इनके नेता दंगा कराने की वजह से जेल में हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन चुनाव लड़ा. नगर निगम का चुनाव इनको जवाब देने का चुनाव है. इस दौरान उन्होंने संगम विहार के भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस जीप में सवार होकर रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और पटपड़गंज वार्ड के सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. पुष्कर सिंह धामी के रोड शो की शुरुआत पटपड़गंज के बद्रीनाथ मंदिर से हुई , जिसका समापन मंडावली इलाके के श्री राम चौक पर हुआ.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया रोड शो
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया रोड शो

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें

उधर, नरेला विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से बीजेपी के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की और सभी प्रत्याशियों को साथ लेकर रोड शो निकाला. उन्होंने कहा कि किस तरीके से झूठ बोलकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई. उसके बाद दिल्ली की जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया. इस दौरान सांसद हंसराज हंस और नरेला विधानसभा के सभी प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे.

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) ने रविवार शाम दिल्ली के संगम विहार में रोड शो किया और दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ निगम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भी थे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. कहा उनके कई नेता जेल में हैं और कई बेल पर हैं. इनके नेता दंगा कराने की वजह से जेल में हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन चुनाव लड़ा. नगर निगम का चुनाव इनको जवाब देने का चुनाव है. इस दौरान उन्होंने संगम विहार के भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस जीप में सवार होकर रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और पटपड़गंज वार्ड के सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. पुष्कर सिंह धामी के रोड शो की शुरुआत पटपड़गंज के बद्रीनाथ मंदिर से हुई , जिसका समापन मंडावली इलाके के श्री राम चौक पर हुआ.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया रोड शो
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया रोड शो

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें

उधर, नरेला विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से बीजेपी के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की और सभी प्रत्याशियों को साथ लेकर रोड शो निकाला. उन्होंने कहा कि किस तरीके से झूठ बोलकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई. उसके बाद दिल्ली की जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया. इस दौरान सांसद हंसराज हंस और नरेला विधानसभा के सभी प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 20, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.