नई दिल्ली : दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि अब समय आ गया है कि दोषारोपण बंद किया जाए और राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर कदम उठाए जाएं, जो गंभीर वायु प्रदूषण से दम तोड़ रही है.
सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लिखा पत्र
हम दिल्लीवासियों के प्रति आपके संवेदनहीन व्यवहार और तुच्छ रवैये के कारण यह एक वार्षिक समस्या बन गया है. अध्ययनों से पता चलता है कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि ने निवासियों की औसत आयु 12 साल कम कर दी है. खराब वायु गुणवत्ता से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है क्योंकि आप अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए भ्रष्ट गतिविधियों में इतने व्यस्त हैं. आपने प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र में मेरे नाम का उल्लेख किया है, लेकिन सच्चाई ये है कि शराब घोटाला, शीश महल या क्लासरूम निर्माण घोटाले जैसे विभिन्न भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने के कारण आप जल्द ही जेल में होंगे.
-
Dear @ArvindKejriwal Ji as you are mostly found on twitter ( @x ) only, posting this letter here for your kind attention 🙏 pic.twitter.com/iZH3TEfQeV
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dear @ArvindKejriwal Ji as you are mostly found on twitter ( @x ) only, posting this letter here for your kind attention 🙏 pic.twitter.com/iZH3TEfQeV
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 4, 2023Dear @ArvindKejriwal Ji as you are mostly found on twitter ( @x ) only, posting this letter here for your kind attention 🙏 pic.twitter.com/iZH3TEfQeV
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 4, 2023
मेरे नाम का उपयोग करना बंद करें केजरीवाल
इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जांच का सामना न करने के बहाने के रूप में मेरे नाम का उपयोग करना बंद करें. आपने इतनी पीड़ा पहुंचाई है कि अब समय आ गया है कि आप तथ्यों का सामना करें और अपनी गलतियों को स्वीकार करें तथा राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए सुधारात्मक उपाय करें और राजनीति करना बंद करें.
प्रदूषण पर केंद्र सरकार से सवाल पूछना अपनी जिम्मेदारी से बचना है
वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति पर केंद्र सरकार से सवाल पूछकर सीएम अरविंद केजरीवाल को उनकी जिम्मेदारी से बचाने की कोशिश करने के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की निंदा की है. जिस तरह से कांग्रेस नेता लवली ने अरविंद केजरीवाल को बचाने की कोशिश की है उससे पता चलता है कि कांग्रेस अब अरविंद केजरीवाल की बी टीम बन गई है.
केंद्र ने दिल्ली के सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए व्यापक काम किया
सचदेवा ने कहा है कि कांग्रेस नेता लवली को पता होना चाहिए कि केंद्र ने दिल्ली के सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए व्यापक काम किया है जिससे दिल्ली में वाहन प्रदूषण को कम करने में मदद मिली है. लवली को अध्ययन करना चाहिए कि पूर्वी और पश्चिमी कॉरिडोर, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, धौला कुआं गुड़गांव हाईवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, प्रगति मैदान सुरंग ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में कैसे मदद की है.
9 वर्षों में डीटीसी के लिए एक भी बस नहीं खरीदी
सचदेवा ने कहा है कि लवली को अपने नए राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहिए कि उनकी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में डीटीसी के लिए एक भी बस क्यों नहीं खरीदी, जबकि केंद्र ने FAME और FAME 2 योजनाओं के तहत DTC को लगभग 700 CNG और 800 इलेक्ट्रिकल बसें दी हैं.
कांग्रेस नेता लवली ने केंद्र पर सवाल उठाकर केजरीवाल को बचाने का काम किया है
केंद्र सरकार दिल्ली में बदरपुर में एशिया का सबसे बड़ा इको पार्क विकसित कर रही है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि .सचदेवा ने कहा है कि पराली जलाने के कारण शीतकालीन प्रदूषण की समस्या सबसे पहले दिल्ली में कांग्रेस शासन के दौरान शुरू हुई और 2017-22 के कांग्रेस के पंजाब में शासन के दौरान कई गुना बढ़ गई, लेकिन उस समय अरविंदर सिंह लवली ने इस मुद्दे पर कभी बात नहीं की. जब पंजाब में फसल अवशेष जलने को, उत्तरी भारत में प्रदूषण के मुख्य कारण के रूप में पहचाना गया है तब कांग्रेस नेता लवली ने केंद्र पर सवाल उठाकर केजरीवाल को जिम्मेदारी से बचने के लिए मौका देने का काम किया है.