ETV Bharat / state

MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल यह चाहते ही नहीं कि मेयर का चुनाव हो.

BJP MP Ramesh Bidhuri targets AAP
BJP MP Ramesh Bidhuri targets AAP
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 12:40 PM IST

रमेश बिधूड़ी, भाजपा सांसद

नई दिल्ली: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर भले ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब इसकी अगली तारीख 22 फरवरी रखी गई हो, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति अभी समाप्त होती हुई नजर नहीं आ रही है. इस मुद्दे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिलहाल जारी है. दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर हुई ऊहापोह की स्थिति के बाद भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. दरअसल रोहिणी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल साहब चाहते ही नहीं कि एक महीने के लिए मेयर चुनाव हो.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने निगम चुनाव में टिकटों को बेचा है, उससे साफ जाहिर है कि उनके नेता पद की लालसा के लिए उन पर दबाव बनाते, और अगर वो पद नहीं देते तो एक महीने बाद क्रॉसिंग वोट की संभावना बढ़ जाती, जिसका उन्हें डर सता रहा था. भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल केवल नौटंकी करते हैं. पहले वो खुद सदन में हंगामा करते हैं और उसके बाद वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाते है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और नगर निगम में भी उनको बहुमत मिला है. इसके बाद भी सदन की कार्यवाही के दौरान उनके नेता हंगामा करते हैं. यह उनकी मंशा को दर्शा रहा है.

यह भी पढ़ें-MCD election: एमसीडी में महापौर चुनाव जल्द कराने संबंधी याचिका पर SC में सुनवाई, LG कार्यालय से मांगा जवाब

गौरतलब है कि एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को तीन बार स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले सदन में हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई की गई थी. कोर्ट की सुनवाई के बाद मेयर चुनाव की अगली तारीख 22 फरवरी घोषित की गई है. लिहाजा यह देखना लाजमी होगा कि 22 फरवरी को मेयर का चुनाव हो पाता है या फिर इस बार भी सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें-G20 के मद्देनजर 28 फरवरी तक चलेगा एमसीडी का अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान

रमेश बिधूड़ी, भाजपा सांसद

नई दिल्ली: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर भले ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब इसकी अगली तारीख 22 फरवरी रखी गई हो, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति अभी समाप्त होती हुई नजर नहीं आ रही है. इस मुद्दे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिलहाल जारी है. दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर हुई ऊहापोह की स्थिति के बाद भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. दरअसल रोहिणी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल साहब चाहते ही नहीं कि एक महीने के लिए मेयर चुनाव हो.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने निगम चुनाव में टिकटों को बेचा है, उससे साफ जाहिर है कि उनके नेता पद की लालसा के लिए उन पर दबाव बनाते, और अगर वो पद नहीं देते तो एक महीने बाद क्रॉसिंग वोट की संभावना बढ़ जाती, जिसका उन्हें डर सता रहा था. भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल केवल नौटंकी करते हैं. पहले वो खुद सदन में हंगामा करते हैं और उसके बाद वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाते है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और नगर निगम में भी उनको बहुमत मिला है. इसके बाद भी सदन की कार्यवाही के दौरान उनके नेता हंगामा करते हैं. यह उनकी मंशा को दर्शा रहा है.

यह भी पढ़ें-MCD election: एमसीडी में महापौर चुनाव जल्द कराने संबंधी याचिका पर SC में सुनवाई, LG कार्यालय से मांगा जवाब

गौरतलब है कि एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को तीन बार स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले सदन में हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई की गई थी. कोर्ट की सुनवाई के बाद मेयर चुनाव की अगली तारीख 22 फरवरी घोषित की गई है. लिहाजा यह देखना लाजमी होगा कि 22 फरवरी को मेयर का चुनाव हो पाता है या फिर इस बार भी सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें-G20 के मद्देनजर 28 फरवरी तक चलेगा एमसीडी का अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.