नई दिल्ली: पूरे देश में जहां विपक्षी पार्टियों की तरफ से CAA और NRC का विरोध हो रहा है. वहीं बीजेपी CAA को अपना ऐतिहासिक कदम मान रही है. इसी को लेकर बीजेपी ने मालवीय नगर के अंबेडकर पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें सांसद मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की.
बता दें कि सांसद मीनाक्षी लेखी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि CAA और NRC जनता के पक्ष में है. साथ ही CAA पर कहा कि देश का हर मुसलमान सुरक्षित है और वह भारत का नागरिक है. भारत के किसी भी मुसलमान को कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है.
CAA भारत सरकार का एक ऐतिहासिक कदम
साथ ही उन्होंने पासपोर्ट और वीजा का भी जिक्र किया कहा कि कुछ लोग जब भारत आ जाते हैं और उनका पासपोर्ट एक्सपायर हो जाता है तो उनमें से कई लोग भारत में ही रुक जाते हैं और यही के वाशिंदे हो जाते हैं. सरकार उन्हें अब नागरिकता देने जा रही है ये जनता के लिए उठाया गया सरकार की तरफ से एक अच्छा कदम है.
बीजेपी चला रही है हस्ताक्षर अभियान
सांसद मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोग समाज में गलत अफवाह फैला रहे हैं. जो समाज के लिए बहुत ही खतरनाक है. साथ ही सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि उनकी पार्टी की तरफ से पूरे हिंदुस्तान में CAA के समर्थन में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.