नई दिल्ली : दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) नगर निगम चुनाव (MCD Election) के लिए प्रचार गीत बनाने में जुट गए हैं. अपने घर के स्टूडियो में गीत के जो बोल हैं उसे अलग-अलग सुरों में गाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. जल्द यह गीत वे पार्टी को तैयार कर भेंट करेंगे. अपने द्वारा गाए गए गीत की एक छोटी सी झलक उन्होंने जारी की है. इस गाने में मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. जल्द ही भाजपा के इस चुनावी गाने को लॉन्च किया जाएगा.
गाने के बोल इस प्रकार हैं -
बीजेपी का मतलब सेवा है,
अपना सेवक बनाए रखना,
खोखले प्रचार नहीं करते हम
भाजपा को दिल में बसाए रखना.
खोखले प्रचार नहीं करते हम
भाजपा को सेवक बनाए रखना..
4 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी अभी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी करने वाली है. पिछले चुनावों में जिस तरह की जिम्मेदारी पार्टी ने सांसदों को दी है, उनमें मनोज तिवारी का भी नाम शामिल रहा है. पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी से अलग बतौर गायक वे प्रचार गीत बनाने की सोचा और इसे स्वयं ही लिखा भी है. मनोज तिवारी में 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए भी गीत गाया था. उनके द्वारा गाया गया वह प्रचार गीत पूरे देश भर में खूब चला था.
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कौन लड़ सकता है निगम चुनाव
बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार, अपने क्षेत्र में रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर है. हालांकि अभी बीजेपी, कांग्रेस व आप ने किसी भी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत याचिका पर 9 नवंबर को सुनवाई