नई दिल्ली: स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सैकड़ों कुर्बानियों के बाद हमें ये दिन मिला है. आइए इस दिन हम भारत को अखंड और यशस्वी बनाने में योगदान दें.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलते हुए हमें भारत के वैभव के चरम को पाना है. इसी उद्देश्य के साथ हमें भारत की आजादी के अर्थ को भी समझना है. स्वतंत्रा दिवस के उत्सव में हम एक साथ झूम जाएं.
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखंड और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है, लोकल को वोकल बनाने पर जोर दिया है. हमें आज प्रण लेना चाहिए कि देश को यशस्वी बनाने के लिए हमसे जो बन सके हमें करना चाहिए.