नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में सांसद मनोज तिवारी ने पीएनजी गैस कनेक्शन का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी, क्षेत्रीय विधायक अजय महावर और भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रहे. सांसद मनोज तिवारी एवं घोंडा के विधायक अजय महावर ने भजनपुरा के 400 घरों में पीएनजी गैस सप्लाई का बटन दबाकर उद्घाटन किया. कई घरों के रसोई में गैस जलाकर क्षेत्र के निवासियों को एक नई सुविधा के लिए बधाई दी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
सांसद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था देकर जनहित के लिए कई अच्छे काम किए हैं, जिनमें से एक घर-घर पीएनजी गैस वितरण का काम भी है. 2014 से पहले इसके लिए राजनीति होती थी. आज उत्तर पूर्वी दिल्ली में क्षेत्र का विकास और जनहित के कार्य किया जा रहा है. हमने जाम मुक्त क्षेत्र के लिए सीलमपुर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर बनाए और अब 6 लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग हमें जाम से मुक्ति दिलाएगा.
उन्होंने कहा कि आज 400 घरों में पाइप से घरेलू गैस का वितरण शुरू हुआ है. 15 किलोमीटर पीएनजी की लाइन डाली गई है. 8000 लोगों ने इसका रजिस्ट्रेशन किया था और 5000 घरों में मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है. लक्ष्य घोंडा विधानसभा क्षेत्र के हर घर पाइप से गैस पहुंचाने का है, जिसे शीघ्र पूरा करने के लिए योजना बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में गड्ढे में दबाकर रखे थे ठगी के 50 लाख रुपये, पुलिस ने ऐसे किए बरामद
वहीं, विधायक अजय महावर ने कहा कि मनोज तिवारी की पहल पर सांसद प्रतिनिधि रहते मैंने पीएनजी के लिए प्रयास किया था. आज 400 घरों में गैस का वितरण शुरू करना हमारे लिए एक विधायक होने के नाते हर्ष का विषय है. क्षेत्र के लोगों ने ऐसी व्यवस्था का सपना देखा था, जिसे सांसद मनोज तिवारी के निर्देशन में मैंने साकार किया है.
उन्होंने बताया कि यमुना विहार और भजनपुरा के बाद सुभाष मोहल्ला और अरविंद नगर में भी शीघ्र पीएनजी की लाइन बिछाई जाएगी. वहां भी लोगों के घरों तक पाइप के जरिए खाना पकाने की गैस पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, मंत्री ने की घर से काम करने और निजी वाहनों का इस्तेमाल न करने की अपील