ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन: BJP सांसद हंसराज हंस ने गीत गाकर लोगों को दी बधाई

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:37 AM IST

अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर दिल्ली में जगह-जगह लोगों में उत्साह देखने को मिला. बीजेपी ने इस दिन को खास महापर्व के रूप में मनाया. इसी क्रम में बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने गीत गाकर सभी लोगों को बधाई दी.

bjp mp hansraj hans
BJP सांसद हंसराज हंस

नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर दिल्ली में खास तैयारियां देखने को मिली. दिल्ली में भी भाजपा द्वारा इस दिन को खास महापर्व के रूप में मनाया गया. भाजपा द्वारा दिल्ली में एलईडी स्क्रीन के जरिए भूमिपूजन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. वहीं दूसरी ओर उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने गीत गाकर सभी लोगों को बधाई दी.

BJP सांसद हंसराज हंस ने गीत गाकर लोगों को दी बधाई

भूमिपूजन पर उत्साह दोगुना दिखा

राम मंदिर के निर्माण को लेकर देश के लाखों परिवारों ने जो संकल्प लिया था, जो सपने संजोए थे, उसकी नींव बुधवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखी गई. करोडों भारतवासी राम की भक्ति में लीन नजर आए, और इस घड़ी के साझीदार बने.

अयोध्या से दूर बैठे लोगों में भी राम मंदिर के भूमिपूजन पर उत्साह दोगुना दिखा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण को लेकर इसका शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में एक अलग ही महौल देखने को मिला. भाजपा ने इस दिन को खास महापर्व के रूप में मनाया.


सांसद हंसराज हंस ने सभी को दी बधाई

राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से दिल्ली में खास तैयारियां दिखी. इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा में जोश एवं उत्साह का माहौल साफ देखने को मिला. जगह-जगह एलइडी स्क्रीन के माध्यम से दिल्ली में अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इसी कड़ी में बवाना विधानसभा के शाहबाद डेयरी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद हंसराज हंस पहुंचें और उन्होंने सभी लोगों को बधाई दी.

'मोदी हैं तो मुमकिन हैं'

इस मौके पर हंसराज हंस ने कहा कि समस्त भारतवासियों का 500 वर्ष का सपना साकार होने जा रहा है. जिसका साक्षी देश का हर नागरिक बन रहा है. भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कि आज भारत को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने समस्त भारतवासियों के वर्षों पुराने सपने को साकार कर दिखाया. भाजपा सांसद हंसराज हंस ने अपने सुरों का जादू बिखेरते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.

गौरतलब है कि ऐसे समय में जब समूची अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में डूबी नजर आई. उस वक्त दिल्ली में भी लोग श्री राम की भक्ति में डूबे नजर आए. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमिपूजन कार्यक्रम का नजारा दिल्ली में भी देखने को मिला.

नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर दिल्ली में खास तैयारियां देखने को मिली. दिल्ली में भी भाजपा द्वारा इस दिन को खास महापर्व के रूप में मनाया गया. भाजपा द्वारा दिल्ली में एलईडी स्क्रीन के जरिए भूमिपूजन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. वहीं दूसरी ओर उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने गीत गाकर सभी लोगों को बधाई दी.

BJP सांसद हंसराज हंस ने गीत गाकर लोगों को दी बधाई

भूमिपूजन पर उत्साह दोगुना दिखा

राम मंदिर के निर्माण को लेकर देश के लाखों परिवारों ने जो संकल्प लिया था, जो सपने संजोए थे, उसकी नींव बुधवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखी गई. करोडों भारतवासी राम की भक्ति में लीन नजर आए, और इस घड़ी के साझीदार बने.

अयोध्या से दूर बैठे लोगों में भी राम मंदिर के भूमिपूजन पर उत्साह दोगुना दिखा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण को लेकर इसका शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में एक अलग ही महौल देखने को मिला. भाजपा ने इस दिन को खास महापर्व के रूप में मनाया.


सांसद हंसराज हंस ने सभी को दी बधाई

राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से दिल्ली में खास तैयारियां दिखी. इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा में जोश एवं उत्साह का माहौल साफ देखने को मिला. जगह-जगह एलइडी स्क्रीन के माध्यम से दिल्ली में अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इसी कड़ी में बवाना विधानसभा के शाहबाद डेयरी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद हंसराज हंस पहुंचें और उन्होंने सभी लोगों को बधाई दी.

'मोदी हैं तो मुमकिन हैं'

इस मौके पर हंसराज हंस ने कहा कि समस्त भारतवासियों का 500 वर्ष का सपना साकार होने जा रहा है. जिसका साक्षी देश का हर नागरिक बन रहा है. भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कि आज भारत को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने समस्त भारतवासियों के वर्षों पुराने सपने को साकार कर दिखाया. भाजपा सांसद हंसराज हंस ने अपने सुरों का जादू बिखेरते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.

गौरतलब है कि ऐसे समय में जब समूची अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में डूबी नजर आई. उस वक्त दिल्ली में भी लोग श्री राम की भक्ति में डूबे नजर आए. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमिपूजन कार्यक्रम का नजारा दिल्ली में भी देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.