नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में कानपुर देहात से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनोद कटियार की गाड़ी पलट गई. सड़क हादसे में घायल विधायक, उनके गनर और ड्राइवर को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले पर रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि हादसे का शिकार हुई कार कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा सीट से विधायक विनोद कटियार की है.
'ड्राइवर को आ गई थी नींद की झपकी'
प्रभारी विनीत कुमार के मुताबिक विधायक कटियार सोमवार की सुबह कार में सवार होकर के अपने नोएडा सेक्टर 51के आवास पर आ रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी रबूपुरा थाना क्षेत्र के एटीएस बिल्डिंग के पास पहुंची कार को चला रहे ड्राइवर अनुज को नींद की झपकी आ गई.
इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर यमुना एक्सप्रेस-वे के दूसरी साइड पर पहुंच गई. इस हादसे में विधायक समेत 3 लोग घायल हो गए.
घायलों में विधायक का गनर सत्येंद्र और ड्राइवर अनुज भी शामिल है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. सभी घायलों को नोएडा के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.