नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जंग जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोले हुए हैं. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के सिविल लाइन स्थित केजरीवाल आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ऐसा पहली बार नहीं है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच इस तरह की लड़ाई देखने को मिल रही है. पहले भी कई बार भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल आवास के बाहर प्रदर्शन किया है. वहीं केजरीवाल के द्वारा भी लगातार बीजेपी पर हमला बोला जा रहा है. उसी का जवाब देते हुए बीजेपी की महिला मोर्चा भी अब मैदान में नजर आ रही है. बीजेपी महिला मोर्चा के नेताओं का कहना है कि जीबी पंत अस्पताल में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई. उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद केजरीवाल ना उनसे मिलने नहीं पहुंचे और ना ही उन्हें कोई आर्थिक मदद की. दिल्ली सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है कि वह लोगों की मदद करती है.
ये भी पढ़ें: CM Meeting: सीएम केजरीवाल से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष की रणनीति पर हुई चर्चा
केजरीवाल के खिलाफ अभियान: बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं का यह भी कहना है कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ अपने शीश महल को चमकाने में लगे हुए हैं. दिल्ली में जनता पीने के पानी के लिए परेशान है. केजरीवाल खुद को आम आदमी कहते फिरते हैं. उन्हीं की सरकार के अस्पताल में एक वार्ड व महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है, लेकिन केजरीवाल सरकार पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. बहरहाल, दिल्ली में तपती गर्मी के बीच बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और गेट वेल सून केजरीवाल के खिलाफ अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: PM Modi In Japan : यथास्थिति बदलने के एकतरफा प्रयासों के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने की जरूरत : मोदी