नई दिल्लीः डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच वार पलटवार का सिलसिला अभी जारी है. बीजेपी भी लगातार आप के अलग-अलग नेताओं द्वारा उठाए जा रहे इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह से हमलावर है और पीएम मोदी के बचाव की मुद्रा में आ चुके हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अब शिक्षा मंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जब से शराब घोटाला सामने आया है और मनीष सिसोदिया को करोड़ों रुपए के लेन-देन घोटाले के बाद सीबीआई ने अरेस्ट किया, उसके बाद उन्होंने डिग्री को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को पता है कि शराब के पैसे उन्होंने भी लिए हैं. उनको लगता है कि अब बारी उनकी भी आने वाली है. तब से उन्होंने एक नया काम शुरू कर रखा है. अब वे डिग्री डिग्री कर रहे हैं. उसकी डिग्री असली तो उसकी डिग्री नकली.
उन्होंने कहा कि आजकल दिल्ली सरकार में मंत्री मार्लेना जिनका असली नाम अतिशी मार्लेना है, उन्होंने अपना नाम और छोटा कर लिया है. वह भी डिग्री दिखा रही थी. मैं मार्लेना जी से कहना चाहता हूं कि मार्लेना जी वह डिग्री भी दिखा दीजिए, जिसका अरविंद केजरीवाल जी ने भ्रष्टाचार किया है. सत्येंद्र जैन की भी डिग्री ले आइए, जो काले धन को सफेद करने की डिग्री है और फिर मनीष सिसोदिया जी के पास तो एक अलग से ही डिग्री है और वह है स्कूल के अंदर टॉयलेट बनाकर उस टॉयलेट को स्कूल दिखाने की डिग्री.
केजरीवाल लोगों का ध्यान भटका रहेः सिरसा का कहना है कि केजरीवाल बस ढोंग रचने का काम कर रहे हैं. ये बार-बार लोगों का मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोगों का ध्यान हटनेवाला नहीं है. आपका पाप सबके सामने आ चुका है. शराब घोटाले में मार्लेना जी के परिवार को भी पैसा गया है, अरविंद केजरीवाल के परिवार को भी पैसा गया है. जल्द ही इसमें भी पूछताछ होगी, तब उस वक्त यह भ्रष्टाचार की डिग्रियां आप ले आना.
-
#WATCH | One should not boast about their degree... It is now proved that some people remain illiterate even after studying at IIT: LG Vinai Kumar Saxena on CM Arvind Kejriwal's statement on PM Modi's degree pic.twitter.com/xTFF8PAmtn
— ANI (@ANI) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | One should not boast about their degree... It is now proved that some people remain illiterate even after studying at IIT: LG Vinai Kumar Saxena on CM Arvind Kejriwal's statement on PM Modi's degree pic.twitter.com/xTFF8PAmtn
— ANI (@ANI) April 9, 2023#WATCH | One should not boast about their degree... It is now proved that some people remain illiterate even after studying at IIT: LG Vinai Kumar Saxena on CM Arvind Kejriwal's statement on PM Modi's degree pic.twitter.com/xTFF8PAmtn
— ANI (@ANI) April 9, 2023
एलजी वीके सक्सेना ने किया पीएम मोदी का बचावः दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी पीएम मोदी की डिग्री के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सीएम केजरीवाल के बयान पर मीडिया से कहा- किसी को अपनी डिग्री का घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि डिग्रियां तो पढ़ाई की खर्च की रसीदें होती हैं और शिक्षा वही है जो आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है. अब साबित हो गया है कि कुछ लोग आईआईटी में पढ़कर भी अनपढ़ रहते हैं.
ये भी पढे़ंः सीबीआई निदेशक एस.के. जायसवाल के चयन पर क्यों उठे सवाल