ETV Bharat / state

भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने आप को बताया भ्रष्टाचार का पर्याय, पार्टी पर जमकर साधा निशाना

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:31 PM IST

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते (Satish Upadhyay targeted Arvind Kejriwal) हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों का जवाब देने की भी मांग की.

Satish Upadhyay targeted Arvind Kejriwal
Satish Upadhyay targeted Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने से पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पर जमकर (Satish Upadhyay targeted Arvind Kejriwal) गरजे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी, भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं. तिहाड़ जेल के अंदर नियमों के उल्लंघन के बाद अधिकारियों का ट्रांसफर और निलंबन साफ तौर पर दिखाता है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए हैं. तिहाड़ जेल के अंदर नियमों का उल्लंघन, मंत्री सत्येंद्र जैन को सुविधाएं मिलने के साथ जेल से ही वसूली का काम चलाया जा रहा है, ऐसी हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल अधीक्षक के कार्यालय का दुरुपयोग कर रहे हैं और वहां उन्हें फोन एवं इंटरनेट की सुविधा प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल अधीक्षक अजीत कुमार का निलंबन हो या फिर दिल्ली सरकार के जेल महानिदेशक संदीप गोयल को हटाया जाना. यह सब साफ करता है कि तिहाड़ जेल प्रशासन केजरीवाल सरकार के दबाव मे मंत्री सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार का सहभागी बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह जेल में बंद एक महाठग सुकेश चंद्रशेखर, केवल मंत्री सत्येंद्र जैन पर ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी उससे पैसे लेने का आरोप लगा रहा है. इतना सब होने के बावजूद आम आदमी पार्टी इसका जवाब देने के बजाए पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है.

सतीश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें-तिहाड़ में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लाभ पहुंचाने के आरोप में जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित

भाजपा नेता ने कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री कैलाश गहलोत पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगने के साथ जिस तरह से घोटालों को लेकर चीजें सामने आ रहे हैं उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता अरविंद केजरीवाल से जानना चाहती है की आखिर क्या मजबूरी है की वह अपनी राजनीतिक साख को दबाव पर लगा कर भी सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने से पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पर जमकर (Satish Upadhyay targeted Arvind Kejriwal) गरजे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी, भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं. तिहाड़ जेल के अंदर नियमों के उल्लंघन के बाद अधिकारियों का ट्रांसफर और निलंबन साफ तौर पर दिखाता है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए हैं. तिहाड़ जेल के अंदर नियमों का उल्लंघन, मंत्री सत्येंद्र जैन को सुविधाएं मिलने के साथ जेल से ही वसूली का काम चलाया जा रहा है, ऐसी हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल अधीक्षक के कार्यालय का दुरुपयोग कर रहे हैं और वहां उन्हें फोन एवं इंटरनेट की सुविधा प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल अधीक्षक अजीत कुमार का निलंबन हो या फिर दिल्ली सरकार के जेल महानिदेशक संदीप गोयल को हटाया जाना. यह सब साफ करता है कि तिहाड़ जेल प्रशासन केजरीवाल सरकार के दबाव मे मंत्री सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार का सहभागी बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह जेल में बंद एक महाठग सुकेश चंद्रशेखर, केवल मंत्री सत्येंद्र जैन पर ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी उससे पैसे लेने का आरोप लगा रहा है. इतना सब होने के बावजूद आम आदमी पार्टी इसका जवाब देने के बजाए पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है.

सतीश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें-तिहाड़ में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लाभ पहुंचाने के आरोप में जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित

भाजपा नेता ने कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री कैलाश गहलोत पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगने के साथ जिस तरह से घोटालों को लेकर चीजें सामने आ रहे हैं उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता अरविंद केजरीवाल से जानना चाहती है की आखिर क्या मजबूरी है की वह अपनी राजनीतिक साख को दबाव पर लगा कर भी सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.