नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार करने मनें लगी हुई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने सभी सातों लोकसभा सीट के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं.
ईटीवी भारत ने उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से खास बातचीत की और जाना कि उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र की 10 सीटों के लिए बीजेपी की क्या रणनीति है.
'विकास के मुद्दे पर होगा मतदान'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनोज सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए कई कार्य किए गए हैं. जिसमें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रमुख है. इनके निर्माण से दिल्ली को जाम की समस्या से छुटकारा मिला है क्योंकि पड़ोसी राज्यों से आने वाले ट्रक अब सीधे एक्सप्रेसवे पकड़कर दूसरी तरफ जा रहे हैं.
इसके अलावा केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी दिल्लीवासियों को मिला है और इसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी लोगों से वोट की अपील कर रही है.
'10 में से 7 सीटें जीतेगी बीजेपी'
बातचीत के दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 7 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को इसका जवाब देगी.
'कोई वादा पूरा न कर सकी केजरीवाल सरकार'
बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली की जनता को जो वादे दिखाकर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी. उनमें से कोई भी वादा उनके द्वारा पूरा नहीं हुआ. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.