नई दिल्लीः बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में सेवा ही संगठन (Seva hi Sangathan) के तहत लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. कार्यकर्ता दिल्ली में जरूरतमंदों को खाना, मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां बाट रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के नई दिल्ली उपाध्यक्ष राजेंद्र शारदा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में ईस्ट ऑफ कैलाश की झुग्गियों में जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट्स बांटे.
कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta), नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, निगम पार्षद शिखा राय और कार्यकर्ता मौजूद रहे. आदेश गुप्ता ने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और उनके साथ खड़े हैं.
बीजेपी नेता राजेंद्र शारदा (BJP leader Rajendra Sharda) ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है, इसलिए वे ईस्ट ऑफ कैलाश में जरूरतमंदों फूड पैकेट्स बांट रहे हैं. निगम पार्षद शिखा राय (Councilor Shikha Rai) ने कहा कि आज हमारे भाई राजेंद्र शारदा का जन्मदिन है, इस मौके पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के द्वारा सफदरजंग अस्पताल के बाहर भी लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.