नई दिल्लीः लॉकडाउन और कोविड 19 को लेकर पूरा देश परेशान है, वहीं दिल्ली में लाखों मजदूर फंसे हुए हैं. इसी बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए BJP प्रदेश कार्यालय में गरीब-जरूरतमंद लोग जो अपने-अपने राज्यों की ओर लौटना चाहते हैं, उनकी मदद के लिए चर्चा हुई. बैठक में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविंद्र गुप्ता और राजेश भाटिया मौजूद रहे.
'BJP कार्यकर्ताओं से लें मदद'
BJP के स्थानीय प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार श्रमिक मजदूर अपने राज्य में जा सकते हैं. इसलिए दिल्ली में अगर कोई ऐसे श्रमिक मजदूर भाई-बहन रह रहे हैं, जो अपने राज्य जाना चाहते हैं तो ऐसे में वह अपने आसपास के BJP कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं.
कम समय में उपलब्ध होगी सहायता
प्रदेश महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने दिल्ली BJP के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली के सभी गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार रहें. गुप्ता ने दिल्ली के जरूरतमंद लोगों से अपील की है कि उन्हें किसी प्रकार की सहायता की जरूरत हौ तो BJP जिला अध्यक्ष या भाजपा कार्यकर्ता से संपर्क करें.
भेदभाव नहीं करने की अपील
प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील है कि दिल्ली में रहने वाले देश के उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा के भाई-बहनों का विशेष ध्यान रखें. अगर इन्हें भोजन या खाद्य सामग्री को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका जल्द से जल्द समाधान करें.