नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारियों शुरू हो गई है. दिल्ली भाजपा भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हाल ही में चुनाव के मद्देनजर दिल्ली भाजपा द्वारा कई संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं. भाजपा में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. अध्यक्ष अपने -अपने क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकर्ताओं से संपर्क साधकर क्षेत्र में सेवा के कार्यक्रम कर लोगों तक भाजपा के उद्देश्यों को पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार शाम को दिल्ली के संगम विहार इलाके में पूर्व विधायक विजय जॉली द्वारा सेवा के काम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संगम विहार के जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैग और स्कूल सामग्री वितरित की गई. इस दौरान दक्षिण जिले के जिला अध्यक्ष राज कुमार चौटाला उपस्थित रहे.
बच्चो को पढ़ाना जरूरी: पूर्व विधायक डॉ. जौली ने कहा कि देश के सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूलों में पढ़ाना चाहिए ताकि भारत का भविष्य बेहतर हो सके. प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत को बनाने में सबका योगदान रहे. पूर्व विधायक डॉ विजय जॉली ने कहा कि प्रधानमंत्री की मुहिम है कि पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत. इसी मुहिम के साथ हमने संगम विहार में छोटे-छोटे जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैग और स्कूल सामग्री वितरित की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने शुरू किया एंटी डस्ट कैंपेन, पर्यावरण मंत्री ने लिया वजीरपुर हॉटस्पॉट का जायजा
राज कुमार चौटाला बने जिला अध्यक्ष: संगम विहार सीट पर भाजपा बीते तीन बार से चुनाव नहीं जीत पा रही है. नए संगठन में बदलाव के तहत दक्षिणी जिला से राज कुमार चौटाला को जिला अध्यक्ष बनाकर संगठन की जिम्मेदारी दी गई है. चौटाला ने कहा कि हम संगठन के लिए काम कर रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अगला लोकसभा चुनाव और फिर 2025 का विधानसभा चुनाव हम जीतेंगे और संगम विहार सीट पर भी आम चुनाव जीतेंगे.
वहीं जिला अध्यक्ष राजकुमार चौटाला ने बताया कि पूर्व विधायक विजय जॉली जी अक्सर सेवा के काम करते रहते हैं और आज उन्होंने संगम विहार में छोटे-छोटे बच्चों के बीच स्कूल बैग और स्कूल सामग्री विस्तृत की है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों तक पहुंचकर दिल्ली सरकार की नाकामियों को बता रहे हैं और हमें भरोसा है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी और हम संगम विहार सीट से भी चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें: Raghav Chadha On Bungalow: सरकारी बंगला खाली करने के आदेश पर राघव चड्ढा बोले- मुझे निशाना बनाया जा रहा है