ETV Bharat / state

मोरबी हादसा पर जेएनयू से उठी आवाज इस्तीफा दे बीजेपी सरकार - जेएनएसयू ने बीजेपी सरकार पर लगाया कई आरोप

गुजरात के मोरबी हादसे को लेकर सोमवार को विरोध में JNUSU ने जवाहर लाल विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) कैंपस में साबरमती ढाबे पर प्रदर्शन किया और गुजरात की बीजेपी सरकार से इस्तीफा मांगा (BJP government should resign on Morbi incident).

Jawaharlal Nehru University
Jawaharlal Nehru University
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में जवाहर लाल विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) कैंपस में साबरमती ढाबे पर JNUSU के छात्रों ने प्रदर्शन किया और गुजरात की बीजेपी सरकार से इस्तीफा मांगा. JNUSU ने गुजरात सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है.

JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो बीजेपी इसको लीपापोती करने में लगी है. यही बीजेपी सरकार दूसरे पार्टियों की सरकार में कोई घटना होती है तो खूब हाय तौबा मचाती है, लेकिन अपनी बारी में सभी बीजेपी के नेता इस पर पर्दा ढकने का काम कर रही है. ये 134 लोगों की हत्यारी सरकार है, इसे इस्तीफा देना ही पड़ेगा. JNUSU से जुड़े छात्रों ने बीजेपी और गुजरात सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मोरबी हादसा पर जेएनयू से उठी आवाज इस्तीफा दे बीजेपी सरकार

ये भी पढ़ें: मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश को बनाया मोहरा: केजरीवाल

हालांकि गुजरात के मोरबी हादसे के बाद सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर सवाल उठा रही है. हालांकि गुजरात की बीजेपी सरकार इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है. पुलिस भी इस मामले पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है. लेकिन इस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि जेएनयू लेफ्टिस्ट का गढ़ है और यहां से कभी भी सरकार के विरोध में आवाज उठती रहती है और जब बात बीजेपी की हो तो यहां से विरोध के आवाज उठना लाजमी है. खैर JNUSU ने सबसे पहले गुजरात के मोरबी में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की और फिर बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में जवाहर लाल विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) कैंपस में साबरमती ढाबे पर JNUSU के छात्रों ने प्रदर्शन किया और गुजरात की बीजेपी सरकार से इस्तीफा मांगा. JNUSU ने गुजरात सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है.

JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो बीजेपी इसको लीपापोती करने में लगी है. यही बीजेपी सरकार दूसरे पार्टियों की सरकार में कोई घटना होती है तो खूब हाय तौबा मचाती है, लेकिन अपनी बारी में सभी बीजेपी के नेता इस पर पर्दा ढकने का काम कर रही है. ये 134 लोगों की हत्यारी सरकार है, इसे इस्तीफा देना ही पड़ेगा. JNUSU से जुड़े छात्रों ने बीजेपी और गुजरात सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मोरबी हादसा पर जेएनयू से उठी आवाज इस्तीफा दे बीजेपी सरकार

ये भी पढ़ें: मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश को बनाया मोहरा: केजरीवाल

हालांकि गुजरात के मोरबी हादसे के बाद सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर सवाल उठा रही है. हालांकि गुजरात की बीजेपी सरकार इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है. पुलिस भी इस मामले पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है. लेकिन इस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि जेएनयू लेफ्टिस्ट का गढ़ है और यहां से कभी भी सरकार के विरोध में आवाज उठती रहती है और जब बात बीजेपी की हो तो यहां से विरोध के आवाज उठना लाजमी है. खैर JNUSU ने सबसे पहले गुजरात के मोरबी में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की और फिर बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.