ETV Bharat / state

चार विधानसभा में जीत के बाद BJP में जश्न का सिलसिला जारी, सरोजनी नगर मार्केट में निकाला विजय जुलूस - सरोजिनी नगर मार्केट में बीजेपी विजय जुलूस

पांच राज्यों के विधानसभा के रिजल्ट आने के बाद जीतने वाली पार्टियों में जीत के जश्न का सिलसिला जारी है. चार विधानसभा चुनाव को जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरोजनी नगर मार्केट में विजय जुलूस निकाला.

BJP four assemblies victory procession
सरोजनी नगर मार्केट में निकाला विजय जुलूस
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 11:57 AM IST

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा के रिजल्ट आने के बाद से जो जश्न की शुरुआत हुई थी, वो अभी भी जारी है. बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरोजनी नगर मार्केट में विजय जुलूस निकाला. हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर ढोल की थाप पर नाचते बीजेपी कार्यकर्ता पूरे मार्केट में घूमे और लोगों को बीजेपी की चार राज्यों में जीत के लिए लड्डू खिलाया. साथ ही मोदी और योगी के नारे लगाए.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है, जिसमें बीजेपी ने चार राज्यों में प्रचण्ड जीत हासिल की. वहीं एक राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीती है. जैसे ही रिजल्ट आया उसके बाद से ही दोनों पार्टियां खूब जश्न मना रही है. शुक्रवार को भी जगह-जगह बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आये. चूंकि दिल्ली में कुछ दिनों बाद MCD के चुनाव होने हैं. जिसके लिए दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता पुरे जोश में हैं और इस जीत को MCD चुनाव में भी दोहराने का दावा कर रहे हैं.

सरोजनी नगर मार्केट में निकाला विजय जुलूस

ये भी पढ़ें: बदरपुर में आप का नगर निगम के लिए चुनावी कैंपेन जारी

जब से चार राज्यों में बीजेपी के जीत की खबर आई है, उसके बाद से देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व भी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री खुद बीजेपी दफ्तर में आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किए और इस जीत की बधाई दी थी. वैसे तो देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता इस जीत से उत्साहित हैं. लेकिन दिल्ली में बीजेपी के कार्यकर्ता कुछ ज्यादा हीं उत्साहित हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.