नई दिल्ली: भाजपा अपने स्थापना दिवस को 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मना रही है. पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक कार्यकर्ता जगह-जगह सामाजिक न्याय सप्ताह मना रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के वसंतकुंज इलाके में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत लगभग 250 से अधिक स्कूली बच्चों को टेबलेट बांटे.
बीजेपी सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया है इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के सिपाही काम कर रहे हैं. आज इसी के तहत वसंत कुंज में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों के बच्चों को टेबलेट बांटे गए हैं, ताकि उन्हें पढ़ाई में कोई समस्या या बाधा ना आए. बिधूड़ी ने कहा कि आज वसंत कुंज में टेबलेट बांटे गए हैं. 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर दक्षिणी दिल्ली में भी छात्रों को टेबलेट बांटे जाएंगे. वहीं, लाभार्थी छात्रों ने कहा कि टैबलेट मिलने से उन्हें पढाई में बहुत मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आरएमएल अस्पताल का किया दौरा, कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा
बीजेपी सांसद ने कहा है कि देश में सबसे अधिक विधायक, सांसद, राज्यों में सरकारें एवं केन्द्र में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित है. यह वर्ग प्रधानमंत्री को अपने मसीहा के रूप में देखता है और समाज के उत्थान के लिए देश के प्रधानमंत्री ने कई प्रकार की योजनाएं भी चलाई है. समाज के नीचे तबके के लोगों को भी इस सरकार में फायदा हो रहा है हर वर्ग के हर समुदाय के लोगों को सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Surrender of Prisoners: तिहाड़ जेल में कैदियों के समर्पण करने का सिलसिला जारी, रविवार को 62 कैदियों ने किया सरेंडर