नई दिल्लीः MCD चुनाव के मद्देनजर चुनावी सियासत काफी ज्यादा गर्मा गई है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नगर निगम में शासित बीजेपी पर स्कूलों को किराये और लीज पर देने के साथ शिक्षा मद में जरूरत से कम रकम खर्च करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP नेता निगम चुनावों के मद्देनजर सिर्फ भाजपा शासित निगम की छवि खराब करने के लिए और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, ताकि आगामी चुनावों में इनका फायदा ले सके. भाजपा शासित एमसीडी निगम के स्कूलों को नहीं बेच रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करके नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर को स्पष्ट तौर पर कहा है कि वर्तमान में नॉर्थ एमसीडी कोई भी चालू स्कूल किसी भी कोचिंग सेंटर को लीज या किराए पर देने नहीं जा रही है. ना ही इस बाबत कोई निर्णय निगम के द्वारा लिया गया है. ऐसा लगता है कि नगर निगमों को बदनाम करने के उत्साह में "आप" नेता सौरभ भारद्वाज आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच भी नही करते.
उन्होंने कहा कि उत्तरी निगम के बहुत से स्कूल खासकर पुरानी दिल्ली सिटी जोन के क्षेत्र में रिहाइशी आबादी खत्म होने से खाली हो गये हैं. केवल ऐसे कुछ स्कूल भवनों को सीमित समय के लिये शिक्षा से जुड़े कोचिंग सेंटरों को किराये पर देने पर चर्चा है.
ये भी पढ़ें-बेरोजगारी पर BJP का प्रदर्शन, आदेश गुप्ता बोले- युवाओं को भत्ता दें केजरीवाल
प्रवीण शंकर ने कहा कि निगम बजट में समय 116 करोड़ ही शिक्षा के ऊपर खर्च करती है. उसका जवाब देते हुए प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सौरभ भारद्वाज को मालूम होना चाहिए कि पूरे देश भर में नगर निगम को प्राइमरी स्कूलों का संचालन भली-भांति तरीके से करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत फंड्स मिलते हैं. नॉर्थ एमसीडी को दिल्ली सरकार के द्वारा शिक्षा मद के तहत मिलने वाले हक के फंड को दिल्ली सरकार द्वारा जबरन रोका गया है. इस पूरे मामले में नगर निगम अपनी मर्जी से कितना भी फंड शिक्षा के क्षेत्र में नहीं लगा सकती, जो फंड केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा. वही शिक्षा के क्षेत्र में निगम द्वारा खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-निष्कासित निगम पार्षद के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, पूजा मदान पार्टी में शामिल
दिल्ली की जनता लगातार देख रही है कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह झूठे और बेबुनियाद आरोप निगम में शासित बीजेपी की सरकार को बदनाम करने के लिए लगा रही है. नगर निगम के मुख्य चुनाव अगले वर्ष हैं. ऐसे में AAP नेता बेबुनियाद आरोप लगाकर भाजपा की छवि खराब करना चाहते हैं, ताकि निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को फायदा मिल सके.