नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि आम आदमी पार्टी हर उस चीज को समर्थन करती है जो अराजकता को बढ़ावा दें या देश विरोध में हो.
किसान आंदोलन को भी बीजेपी ने राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि सिर्फ उन किसानों को परेशानी हो रही है जो गैर भाजपा शासित राज्यों में है. पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि जहां कांग्रेस या विपक्षी दलों की सरकार है वहीं का किसान क्यों विरोध कर रहा है.
किसानों को बनाया जा रहा राजनीतिक मोहरा
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के किसानों को समस्या नहीं है, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों को समस्या नहीं है, यहां तक कि दिल्ली के किसानों को भी कोई परेशानी नहीं है तो आखिर पंजाब के किसानों को ही इस बिल से समस्या क्यों हो रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर उन्हें मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक जमीन नहीं तलाशी जानी चाहिए. ये किसानों को बदनाम करने की कोशिश है. नवीन कुमार ने कहा कि जब-जब अराजकता होती है, जब-जब देश विरोधी बातें होती हैं, तब-तब आम आदमी पार्टी उसका समर्थन करती है और वह सोचते हैं कि इसे उनका राजनीतिक विकास होगा.
आप ने किया था किसान आंदोलन का समर्थन
इससे पहले आम आदमी पार्टी के कई नेता किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे चुके हैं. पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी.
इससे अलग तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने किसानों को कहा है कि वह जहां तक चाहे वहां तक दिल्ली में आ सकते हैं और केंद्र सरकार के काले कानून को वापस लेने के लिए अपना प्रदर्शन कर सकते हैं.