ETV Bharat / state

गांधीजी का नाम सरकारी भूमि से हटाने पर बीजेपी का आप पर हमला, कहा- हमने निगम की गलती को सुधारा - बीजेपी ने आप पर बोला हमला

BJP attacked AAP: दिल्ली नगर निगम द्वारा सरकारी भूमि पर निर्मित कार पार्किंग और मॉल के बोर्ड से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. शनिवार को गांधीजी के नाम का बोर्ड लगाकर बीजेपी ने कहा कि हमने 'आप' की गलती को आज सुधार दिया है.

गांधीजी का नाम सरकारी भूमि से हटाने का विरोध
गांधीजी का नाम सरकारी भूमि से हटाने का विरोध
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2024, 3:16 PM IST

गांधीजी का नाम सरकारी भूमि से हटाने का विरोध

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा पीपीपी मॉडल के अंतर्गत गांधी मैदान पर निर्मित कार पार्किंग और मॉल के बोर्ड से निजी बिल्डर द्वारा महात्मा गांधी का नाम हटाने से स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों में रोष है. शनिवार को दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह और भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिति में पार्किंग के बाहर महात्मा गांधी के चित्र के साथ गांधी मैदान पार्किंग लिखा बोर्ड लगाया गया.

दिल्ली बीजेपी महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा की यह शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम ने महात्मा गांधी का नाम सरकारी भूमी पर बने प्रोजेक्ट से हटाने का प्रयास किया. जिसे आज हमने ठीक किया है. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि नगर निगम की भूमि पर बने प्रोजेक्ट के बोर्ड से महात्मा गांधी का नाम हटना महापौर डा. शैली ओबरॉय एवं आम आदमी पार्टी के शासन में निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार का प्रमाण है. निश्चित तौर पर निगम के सत्ताधारी दल एवं प्रोजेक्ट के निजी बिल्डर के बीच सांठगांठ से इस पार्किंग एवं माल को निजी बिल्डर की सम्पत्ति की तरह दर्शाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

इस संदर्भ में गत सप्ताह दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने निगमायुक्त एवं महापौर को पत्र लिखकर विरोध दर्ज किया था और लिखा था कि कार पार्किंग के नाम और मॉल के पते में गांधी मैदान जोड़ने का काम करें. बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने गांधी मैदान में पार्किंग का नाम एक प्राइवेट कंपनी ओमेक्स के नाम पर रखा गया है. इसके विरोध में बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी और दिल्ली की महापौर पर हमलावर है.


ये भी पढ़ें : ईडी के नोटिस पर भाजपा का 'आप' पर हमला, कहा- केजरीवाल उड़ा रहे कानून का मजाक

गांधीजी का नाम सरकारी भूमि से हटाने का विरोध

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा पीपीपी मॉडल के अंतर्गत गांधी मैदान पर निर्मित कार पार्किंग और मॉल के बोर्ड से निजी बिल्डर द्वारा महात्मा गांधी का नाम हटाने से स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों में रोष है. शनिवार को दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह और भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिति में पार्किंग के बाहर महात्मा गांधी के चित्र के साथ गांधी मैदान पार्किंग लिखा बोर्ड लगाया गया.

दिल्ली बीजेपी महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा की यह शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम ने महात्मा गांधी का नाम सरकारी भूमी पर बने प्रोजेक्ट से हटाने का प्रयास किया. जिसे आज हमने ठीक किया है. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि नगर निगम की भूमि पर बने प्रोजेक्ट के बोर्ड से महात्मा गांधी का नाम हटना महापौर डा. शैली ओबरॉय एवं आम आदमी पार्टी के शासन में निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार का प्रमाण है. निश्चित तौर पर निगम के सत्ताधारी दल एवं प्रोजेक्ट के निजी बिल्डर के बीच सांठगांठ से इस पार्किंग एवं माल को निजी बिल्डर की सम्पत्ति की तरह दर्शाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

इस संदर्भ में गत सप्ताह दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने निगमायुक्त एवं महापौर को पत्र लिखकर विरोध दर्ज किया था और लिखा था कि कार पार्किंग के नाम और मॉल के पते में गांधी मैदान जोड़ने का काम करें. बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने गांधी मैदान में पार्किंग का नाम एक प्राइवेट कंपनी ओमेक्स के नाम पर रखा गया है. इसके विरोध में बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी और दिल्ली की महापौर पर हमलावर है.


ये भी पढ़ें : ईडी के नोटिस पर भाजपा का 'आप' पर हमला, कहा- केजरीवाल उड़ा रहे कानून का मजाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.