नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. कई जगहों पर पानी जमा होने के चलते लोगों को ट्रैफिक का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से पूछा है कि क्या बड़ी सड़कों पर हुई इस हालत के लिए भी अब MCD को ही दोषी ठहराएंगे?
दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है किसानों से पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने अपना काम नहीं किया है. आज की बारिश हो रही है तो कई इलाकों में जलभराव हो रहा है. महीनों से कहा जा रहा था कि मानसून की तैयारी कर लो लेकिन किसी को चिंता नहीं थी, अब इस हाल के लिए कौन जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश, जलभराव और जाम की समस्या से बिगड़े हालात
उन्होंने कहा कि नगर निगम अपना काम कर चुकी हैं. समय रहते सभी छोटे नालों की सफाई कर दी गई. लेकिन जो बड़े नाले दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं वह जाम है. इसी के चलते अब लोगों को समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के अधिकारी जिम्मेदार हैं.