नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को सीबीआई कोर्ट ने दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. सीबीआई रिमांड बढ़ाए जाने पर बीजेपी ने मनीष सिसोदिया पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि मनीष सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश की गई थी, जिसे अदालत ने नकार दिया.
हरीश खुराना ने कहा कि मनीष सिसोदिया के वकील ने अदालत में यह कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. ऐसे में सवाल उठता है कि जब वह घोटाला कर रहें थे, तब पत्नी का खयाल नहीं आया, तब वह बीमार नहीं थीं. दो दिन पहले वह बच्चों से मिलती हैं और विक्टिम कार्ड खेला जाता है. उस वक्त भी वह बीमार नहीं थीं.
खुराना ने कहा कि तथ्यों के आधार पर अदालत ने रिमांड बढ़ाने का फैसला किया है. 10 मार्च को उनकी बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई होनी है. ऐसे में मनीष सिसोदिया की होली जेल में मनेगी. वहीं सिसोदिया का सीबीआई रिमांड बढ़ने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि शराब मंत्री तीसरी बार बेल में फेल साबित हुए है.
चौधरी अनिल ने कहा कि सच्चाई यही है कि शराब में महाघोटाला हुआ और घोटाला करने वाला जेल में है. कांग्रेस पार्टी ने जिन-जिन लोगों का नाम शिकायत में दिया था, वह आज सलाखों के पीछे हैं. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम मनीष सिसोदिया कब सार्वजनिक करते है. वहीं, कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साजिश के तहत कोई विभाग अपने पास नहीं रखा और उन्होंने दिल्ली को एक नया नाम दिया है घोटाले वाली दिल्ली.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 10 मार्च तक नहीं मिलेगी जमानत