नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर गत वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से 18 मार्च से ही पर्यटकों के लिए बंद है. इस दौरान दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के संक्रमण की वजह से पर्यटकों को चिड़ियाघर खुलने का इंतजार और बढ़ गया है. लेकिन अब लगातार बर्ड फ्लू सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब चिड़ियाघर खुलने की उम्मीद बढ़ गई है.
वहीं पर्यटकों को लाल किला का दीदार करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि लाल किला से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, AQI 300 के पार