ETV Bharat / state

दिल्ली में कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली, DCP ने दिखाई हरी झंडी - कैंसर

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से आईआईटी स्थित एसडीए मार्केट तक आज राइडर्स द्वारा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में 80 से अधिक बाइक शामिल हुईं. साथ ही एम्स और मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर और आर्मी से रिटायर्ड अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना है.

रैली
रैली
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:16 AM IST

कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली

नई दिल्ली: कैंसर से जूझ रहे पीड़ितों के लिए आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से आईआईटी स्थित एसडीए मार्केट तक राइडर्स द्वारा जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. इस बाइक रैली में 80 से अधिक बाइक शामिल हुईं. साथ ही एम्स और मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर और आर्मी से रिटायर्ड अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मेजर ध्यानचंद से शुरू हुई बाइक रैली को डीसीपी आनंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस रैली का समापन आईआईटी स्थित SDA मार्केट में किया गया.

मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ राजीव अरोड़ा ने नियमित जांच का बताया महत्व

मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ राजीव अरोड़ा ने 40 वर्ष की आयु के बाद कैंसर के लिए नियमित जांच के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण है. बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राइडर्स ने बाइक रैली के जरिए लोगों को संदेश दिया है कि कैंसर से हम कैसे निपट सकते हैं और कैंसर से हमें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर समय रहते इस बीमारी का पता लग जाता है तो हम जंग जीत सकते हैं. वहीं, बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कैंसर का नाम सुनते ही डर जाते हैं और अपनी जिंदगी को खत्म सा महसूस करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि कैंसर का इलाज नहीं है बशर्ते कैंसर का सही समय पर हमें पता चल जाए तो इस बीमारी का भी इलाज है.

रैली में 80 से अधिक बाइक हुईं शामिल

कैंसर भारत में एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है, इसलिए जरूरी है कि लोग भी कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे में जागरूकता फैलाएं. इसी दिशा में कैंसर जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया है. बता दें कि इस प्रोग्राम में 80 से अधिक बाइकर्स शामिल हुए हैं, जिनमें मेल और फीमेल हैं. साथ ही डॉक्टर और आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए हैं. कैंसर जागरूकता बाइक रैली इस पहल का एक हिस्सा है रैली में राइडर्स और आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसी बीच आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में ब्लैकमेल कर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली

नई दिल्ली: कैंसर से जूझ रहे पीड़ितों के लिए आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से आईआईटी स्थित एसडीए मार्केट तक राइडर्स द्वारा जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. इस बाइक रैली में 80 से अधिक बाइक शामिल हुईं. साथ ही एम्स और मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर और आर्मी से रिटायर्ड अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मेजर ध्यानचंद से शुरू हुई बाइक रैली को डीसीपी आनंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस रैली का समापन आईआईटी स्थित SDA मार्केट में किया गया.

मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ राजीव अरोड़ा ने नियमित जांच का बताया महत्व

मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ राजीव अरोड़ा ने 40 वर्ष की आयु के बाद कैंसर के लिए नियमित जांच के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण है. बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राइडर्स ने बाइक रैली के जरिए लोगों को संदेश दिया है कि कैंसर से हम कैसे निपट सकते हैं और कैंसर से हमें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर समय रहते इस बीमारी का पता लग जाता है तो हम जंग जीत सकते हैं. वहीं, बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कैंसर का नाम सुनते ही डर जाते हैं और अपनी जिंदगी को खत्म सा महसूस करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि कैंसर का इलाज नहीं है बशर्ते कैंसर का सही समय पर हमें पता चल जाए तो इस बीमारी का भी इलाज है.

रैली में 80 से अधिक बाइक हुईं शामिल

कैंसर भारत में एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है, इसलिए जरूरी है कि लोग भी कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे में जागरूकता फैलाएं. इसी दिशा में कैंसर जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया है. बता दें कि इस प्रोग्राम में 80 से अधिक बाइकर्स शामिल हुए हैं, जिनमें मेल और फीमेल हैं. साथ ही डॉक्टर और आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए हैं. कैंसर जागरूकता बाइक रैली इस पहल का एक हिस्सा है रैली में राइडर्स और आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसी बीच आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में ब्लैकमेल कर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.