ETV Bharat / state

'वैक्सीनेशन के लिए देश के बड़े चेहरे आएं सामने, आम लोगों के मन में डर होगा खत्म' - Politicians come in front to get the vaccine

दिल्ली में सप्ताह के चार दिन कोरोना का टीकाकरण अभियान चला रहा है. पद्मश्री से सम्मानित डॉ. मोहसिन वली नेकहा कि यदि देश के बड़े राजनेता और शख्सियत वैक्सीन लगाएंगे तो लोगों के मन में इसको लेकर डर खत्म होगा और उनका वैक्सीनेशन पर विश्वास बढ़ेगा.

डॉ. मोहसिन वली
डॉ. मोहसिन वली
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:07 PM IST

नई दिल्ली: सप्ताह के चार दिन कोरोना को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को पहले चरण के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में देखा जा रहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है. जिसको लेकर पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ डॉ. मोहसिन वली ने कहा कि यदि देश के बड़े राजनेता और शख्सियत वैक्सीन लगाएंगे तो लोगों के मन में इसको लेकर डर खत्म होगा और उनका वैक्सीनेशन पर विश्वास बढ़ेगा.

'वैक्सीनेशन के लिए बड़े चेहरे आएं सामने'

दूसरे चरण में प्रधानमंत्री को लगाई जाएगी वैक्सीन
हालांकि यह घोषणा की जा चुकी है कि दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायकों को भी वैक्सीन लगेगी. डॉक्टर वली ने कहा कि यदि पहले वैक्सीन बड़े राजनेताओं और वीआईपी लोगों को लगाई जाती तो कहीं न कहीं लोगों के मन में ये सवाल उठता कि वैक्सीन आम लोगों तक नहीं पहुंचाई जा रही है. लेकिन सरकार ने चरणबद्ध तरीके से सबसे जरूरतमंद लोगों तक यह वैक्सीन पहले पहुंचाने की रणनीति बनाई है. इसी के अंतर्गत पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके बाद ही अन्य लोगों तक वैक्सीन पहुंचेगी.

वैक्सीन लगवाने के लिए राजनेता आएं सामने
डॉक्टर वली ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारतीय बायोटेक की कोवैक्सीन इस वक्त हेल्थ केयर वर्कर को लगाई जा रही है और वैक्सीन हमारे पास अच्छे खासे स्टॉक में है. यहां तक कि हम दूसरे देशों को भी सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सामने आना चाहिए और खासतौर पर जो बड़े राजनेता और देश के बड़े चेहरे हैं. उन्हें वैक्सीन लगवाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- नॉर्थ एमसीडी में नहीं बढ़ेगा पार्षद फंड, दिल्ली सरकार ने लगाई रोक



दूसरे देशों के मुकाबले अपने यहां बेहतर वैक्सीनेशन
डॉक्टर ने कहा कि अन्य देशों में वैक्सीनेशन को लेकर चिंताजनक स्थिति देखने को मिली है. लेकिन अपने देश में वैक्सीन उपलब्ध है और आसानी से टीकाकरण हो रहा है. इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ हल्के लक्षण वैक्सीनेशन के बाद आ रहे हैं. जिसका इलाज हो रहा है इसको लेकर ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि दूसरे देशों के मुकाबले अपने देश में शानदार तरीके से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.

नई दिल्ली: सप्ताह के चार दिन कोरोना को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को पहले चरण के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में देखा जा रहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है. जिसको लेकर पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ डॉ. मोहसिन वली ने कहा कि यदि देश के बड़े राजनेता और शख्सियत वैक्सीन लगाएंगे तो लोगों के मन में इसको लेकर डर खत्म होगा और उनका वैक्सीनेशन पर विश्वास बढ़ेगा.

'वैक्सीनेशन के लिए बड़े चेहरे आएं सामने'

दूसरे चरण में प्रधानमंत्री को लगाई जाएगी वैक्सीन
हालांकि यह घोषणा की जा चुकी है कि दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायकों को भी वैक्सीन लगेगी. डॉक्टर वली ने कहा कि यदि पहले वैक्सीन बड़े राजनेताओं और वीआईपी लोगों को लगाई जाती तो कहीं न कहीं लोगों के मन में ये सवाल उठता कि वैक्सीन आम लोगों तक नहीं पहुंचाई जा रही है. लेकिन सरकार ने चरणबद्ध तरीके से सबसे जरूरतमंद लोगों तक यह वैक्सीन पहले पहुंचाने की रणनीति बनाई है. इसी के अंतर्गत पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके बाद ही अन्य लोगों तक वैक्सीन पहुंचेगी.

वैक्सीन लगवाने के लिए राजनेता आएं सामने
डॉक्टर वली ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारतीय बायोटेक की कोवैक्सीन इस वक्त हेल्थ केयर वर्कर को लगाई जा रही है और वैक्सीन हमारे पास अच्छे खासे स्टॉक में है. यहां तक कि हम दूसरे देशों को भी सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सामने आना चाहिए और खासतौर पर जो बड़े राजनेता और देश के बड़े चेहरे हैं. उन्हें वैक्सीन लगवाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- नॉर्थ एमसीडी में नहीं बढ़ेगा पार्षद फंड, दिल्ली सरकार ने लगाई रोक



दूसरे देशों के मुकाबले अपने यहां बेहतर वैक्सीनेशन
डॉक्टर ने कहा कि अन्य देशों में वैक्सीनेशन को लेकर चिंताजनक स्थिति देखने को मिली है. लेकिन अपने देश में वैक्सीन उपलब्ध है और आसानी से टीकाकरण हो रहा है. इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ हल्के लक्षण वैक्सीनेशन के बाद आ रहे हैं. जिसका इलाज हो रहा है इसको लेकर ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि दूसरे देशों के मुकाबले अपने देश में शानदार तरीके से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.