नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली स्थित INA मार्केट में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं. दिवाली के लिए मार्केट में भी अलग-अलग दुकानें लगी हुई है. गिफ्ट आइटम से लेकर ड्राई फ्रूट, मिठाई, खिल खिलौने की दुकानें लगाई गई है. जहां लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं.
चारों एंट्री गेट पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश भूटानी ने ईटीवी भारत को बताया कि मौजूदा समय में कोरोना और त्योहारों को देखते हुए खास इंतजाम भी मार्केट में किए गए हैं. मार्केट में चार एंट्री गेट हैं, चारों एंट्री गेट पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं, जो मार्केट में व्यवस्था बनाने को लेकर काम कर रहे हैं, हर एक दुकानदार का कोरोना टेस्ट कराया गया है, इसके साथ ही हर एक दुकान पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था है.
लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग लग रही ज्यादा सेफ
आईएनए मार्केट एक पॉश मार्केट है. जहां पर लोग अधिकतर इंपोर्टेड गुड्स की खरीदारी करने के लिए आते हैं. वहीं त्योहारों पर यहां अलग ही रौनक देखने को मिलती है, दिवाली के लिए भी अलग-अलग गिफ्ट की दुकानें भी लगी हुई है.
कई दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक कम आ रहे हैं. वही जो खरीदार मार्केट में पहुंचे हैं, वह भी दिवाली की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं कुछ खरीदारों ने कहा कि मौजूदा समय में ऑनलाइन शॉपिंग भी एक अच्छा विकल्प है. इसीलिए कई लोग मार्केट में ना जाकर ऑनलाइन माध्यम से भी शॉपिंग कर रहे हैं.